CBSE ने बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने के दावों को खारिज कर दिया है. सीबीएसई ने कहा कि यह अफवाह एकदम निराधार है और स्टूडेंट्स-पैरेंट्स में बिना वजह के घबराहट पैदा करने के इरादे से फैलाई गई है. बोर्ड भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों के करीब 44 लाख स्टूडेंट्स के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई हैं और 4 अप्रैल तक चलेंगी.
यह भी पढ़ें- खो जाए तो कैसे पाएं CBSE Board परीक्षा के लिए डुप्लीकेट एडमिट कार्ड? जानें कितना लगेगा शुल्क
CBSE ने क्या कहा
सीबीएसई ने कहा, 'बोर्ड ने परीक्षाओं के सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है. बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ लोग यूट्यूब, फेसबुक, 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक या 2025 परीक्षा के प्रश्नपत्रों तक पहुंच का दावा करने के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं. बोर्ड ने कहा कि वह गलत सूचना फैलाने वालों पर सक्रियता से निगरानी रख रहा है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. बोर्ड इन अपराधियों की पहचान करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले स्टूडेंट्स को सीबीएसई के अनुचित व्यवहार नियमों और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत परिणाम भुगतने होंगे."
यह भी पढ़ें- CBSE 2025 Board Exams: क्या पिछले साल के मुकाबले इस बार कठिन होगा बोर्ड एग्जाम का पेपर? सीबीएसई ने दिया जवाब
स्टूडेंट्स अफवाह फैलाते पाए गए तो क्या होगा
सीबीएसई के अनुचित साधनों के खिलाफ नियमों के अनुसार सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित कोई भी सामग्री साझा करना या अपलोड करना अपराध है. अगर यह साबित हो जाता है कि इस गतिविधि में शामिल छात्र हैं तो उनकी वर्तमान और अगले तीन साल की सभी विषयों की परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं. बोर्ड ने अपनी हालिया नोटिफिकेशन में अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को सलाह दें कि वे असत्यापित सूचनाओं पर ध्यान न दें या उन पर विश्वास न करें क्योंकि इससे परीक्षा प्रक्रिया बाधित होती है. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को सटीक अपडेट के लिए केवल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (www.cbse.gov.in) और सत्यापित सार्वजनिक चैनलों पर ही भरोसा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड में पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स? जानें ग्रेडिंग सिस्टम का गुणा-गणित
कड़ी निगरानी में हो रहा एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं, जिसमें पहले दिन 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. दूसरे दिन 17 फरवरी को कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने फिजिकल एजुकेशन का पेपर दिया और कक्षा 10 के स्टूडेंट्स ने हिंदुस्तानी संगीत, राई, गुरुंग, तमांग, शेरपा, एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर का पेपर दिया. बोर्ड इन परीक्षाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित कर रहा है जिसमें सीसीटीवी निगरानी, ड्रेस कोड और छात्रों के लिए सख्त निर्देश शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CBSE Board Exams 2025
CBSE ने बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक के दावों को किया खारिज, अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी