अगर आप सीबीएससी बोर्ड के स्टूडेंट हैं और फिलहाल बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सीबीएसई करिकुलम कमिटी ने 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी बोर्ड परीक्षा में कैलकुलेटर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इससे स्टूडेंट्स  26 मार्च को होने वाले अकाउंटेंसी के पेपर में कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अभी इस पर आखिरी फैसला बोर्ड की सर्वोच्च शासी संस्था के पास अटका हुआ है.

यह भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम के छात्रों को सीबीएसई का Holi Gift, 15 मार्च का एग्जाम छूटा तो बाद में मिलेगा मौका

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में कैलकुलेटर का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

अभी तक सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति है. यह फैसला पिछले साल नवंबर में करिकुलम कमिटी ने लिया था ताकि स्टूडेंट्स पर बोझ कम किया जा सके. सीबीएसई के एकेडमिक डिपार्टमेंट ने इस बात पर जोर दिया कि कैलकुलेटर कॉम्पलेक्स कैलकुलेशन के भार को कम करने में मदद करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इससे स्टूडेंट्स को क्रिटिकल एनालिसिस और केस स्टडी पर अधिक ध्यान फोकस करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- CBSE 2025 Board Exams: क्या एग्जाम में कॉपी भरने से मिलेंगे नंबर? सीबीएसई ने दिया जवाब

कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश होंगे जारी

सीबीएससी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर डिटेल्ड गाइडलाइंस जारी की जाएंगी जिनमें खास पैरामीटर और कैलकुलेटर की अप्रूव्ड मॉडल जैसी डिटेल्स शामिल होंगी. 

क्या दूसरे सब्जेक्ट के एग्जाम में भी कैलकुलेटर की होगी इजाजत?

करिकुलम कमिटी ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल कैलकुलेटर का इस्तेमाल केवल अकाउंटेंसी की परीक्षा तक ही सीमित है. अधिकारियों ने बताया कि यह सब्जेक्ट कॉन्सेप्चुअल अंडरस्टैंडिंग और लॉजिकल रीजनिंग पर बेसिक मैथ्स की तुलना में ज्यादा फोकस है. कैलकुलेटर का इस्तेमाल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के स्टूडेंट्स पर बोझ कम करने के लक्ष्य का समर्थन करती है. 

यह भी पढ़ें- CBSE अब साल में 2 बार कराएगी 10वीं बोर्ड की परीक्षा, ड्राफ्ट को मिली मंजूरी, जानें नियम कब से होगा लागू

बता दें इसके अलावा सीबीएसई भी साल में दो बार कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है जिससे साल में एक बार एग्जाम के दबाव को कम करने में मदद मिल सके. वर्तमान में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित करता है. हालांकि साल 2026 से स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं देने का मौका मिलेगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CBSE Board Exam 2025 Can students appearing for CBSE board Accountancy exam use calculator
Short Title
CBSE Board Exam 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स कैलकुलेटर क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CBSE Board Exam
Caption

CBSE Board Exam (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CBSE Board Exam 2025: क्या सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Word Count
429
Author Type
Author