CBSE Admit Card 2025: CBSE ने परीक्षा संगम पोर्टल पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा सकते हैं और अपने छात्रों के एडमिट कार्ड एक्सेस करने और डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. चूंकि एडमिट कार्ड केवल स्कूल लॉगिन के माध्यम से ही प्राप्त किए जा सकते हैं इसलिए छात्र उन्हें सीधे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा.
CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म होंगी. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में होंगी जो सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम में चीटिंग करते पकड़े गए तो खैर नहीं, 2 साल भुगतना होगा अंजाम
CBSE Admit Card 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
स्कूल यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक वेबसाइट से कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर पहुंचने के बाद परीक्षा संगम पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर जाने के लिए 'Continue' बटन पर क्लिक करें. वहां Schools (Ganga) नाम के विकल्प पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Admit Card, Centre Material for Main Exam 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल (जैसे स्कूल कोड और पासवर्ड) दर्ज करें और फिर अपने छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- CBSE में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें इस सीधी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10, 12 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक यहां दिया गया है.
स्कूल अधिकारियों, छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के बारे में नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के संपर्क में रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CBSE Admit Card 2025
सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड