सीबीएसई ने 13 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए. उत्तर प्रदेश के शामली की सावी जैन भी 12वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर्स में से एक हैं. वह स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं जिन्हें CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं और पूरा देश उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.

खास था सावी का टाइम टेबल

सावी को अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र और चित्रकला में 100 नंबर मिले हैं और इतिहास में वह 99 मार्क्स लाई हैं. पीटीआई से बातचीत में सावी ने बताया कि मैं हर दिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी. स्कूल के बाद मैं ट्यूशन जाती थी और फिर आराम करने के लिए कुछ समय निकालती थी. मैंने एक निश्चित टाइम टेबल को फॉलो किया कि किस सब्जेक्ट पर फोकस करना है. मेरा लक्ष्य हर सब्जेक्ट को इतनी अच्छी करह समझना था कि मैं कम से कम 99 परसेंट मार्क्स के लिए आश्वस्त हो सकूं.

यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं बोर्ड में इस बच्चे को मिले 500 में से 500 नंबर, जानें किस स्कूल में करते हैं पढ़ाई

अपना सपोर्ट सिस्टम बताते हुए सावी ने अपने पैरेंट्स, टीचर्स और स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, शिक्षकों, प्रिंसिपल, स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन और स्कूल निदेशक को जाता है. सबने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद करने और मेरी क्षमता पर विश्वास करने में अहम भूमिका निभाई है.'

पिता चलाते हैं फर्नीचर की छोटी सी दुकान

एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली सावी की उपलब्धियां और भी प्रेरणादायक हैं. उसके पिता एक छोटी सी फर्नीचर की दुकान चलाते हैं और उसकी मां एक गृहिणी हैं. नॉर्मल परिवार से आने वाली सावी ने साबित कर दिया है कि समर्पण, कड़ी मेहनत और मजबूत सपोर्ट से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है. सावी की आकांक्षाएं एकेडमिक एक्सीलेंस से कहीं आगे तक फैली हुई हैं. अपने आगे के प्लान्स के बारे में उन्होंने बताया, 'मैं इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज में जाकर देश की सेवा करना चाहती हूं.'

यह भी पढ़ें- सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, 93.60% स्टूडेंट्स हुए पास

किस सब्जेक्ट में सावी जैन को मिले कितने नंबर?

अंग्रेजी - 100/100
पेंटिंग - 100/100
राजनीति विज्ञान - 100/100
भूगोल - 100/100
इतिहास - 99/100
अर्थशास्त्र (ऑप्शनल) - 97/100

Savi Jain Marksheet

जैसे-जैसे उनकी सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट वायरल हो रही है ,सावी जैन आशा और प्रेरणा की किरण बनकर सामने आ रही हैं. उनकी सफलता यह साबित करती है कि कोई भी शख्स सफलता को हासिल कर सकता है. बस उसमें कभी हार न मानने वाली खूबी होनी चाहिए और परिवार वालों का सपोर्ट मिलना चाहिए. सावी ने भविष्य के स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि 'कड़ी मेहनत करें, निरंतर बने रहें और अपनी गलतियों से सीखें.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CBSE 12th board topper Savi Jain marksheet goes viral see how many marks she got in which subject
Short Title
CBSE 12th बोर्ड टॉपर सावी जैन की मार्कशीट वायरल, देखें किस सब्जेक्ट में मिले कित
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Savi Jain CBSE 12th Topper
Caption

Savi Jain CBSE 12th Topper

Date updated
Date published
Home Title

CBSE 12th बोर्ड टॉपर सावी जैन की मार्कशीट वायरल, देखें किस सब्जेक्ट में मिले कितने मार्क्स

Word Count
486
Author Type
Author