CBSE 10th 12th Result 2025: CBSE इस सप्ताह CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. इन सबके बीच डिजिलॉकर के एक्स हैंडल से ट्वीट किया गया- 'CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 2025 जल्द ही आने वाले हैं! #DigiLocker के ज़रिए अपने नतीजे जल्दी और सुरक्षित तरीके से देखने के लिए तैयार हो जाइए. आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए आज ही अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करें.
एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे. स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने लॉग इन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि या स्कूल नंबर दर्ज करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम देख सकते हैं.
पिछले साल कब घोषित किए गए थे परिणाम?
पिछले सत्र में सीबीएसई बोर्ड ने 2024 में कक्षा 10 के परिणाम 13 मई को घोषित किए थे, जबकि 2023 में परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था. 2024 में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. इस साल सीबीएसई ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की थी. अनुमान के मुताबिक इस साल 24.12 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई कक्षा 10 की 84 विषयों में परीक्षा दी थी.
साल 2023 में कुल 2,238,827 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी और कुल पास प्रतिशत 93.60 प्रतिशत रहा. 47,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए जबकि 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 20.9 लाख स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिसमें लड़कियों ने 94.75 प्रतिशत पास दर के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था.
सीबीएसई की मार्कशीट में क्या-क्या होगा?
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की मार्कशीट में स्टूडेंट का नाम, कुल विषयवार अंक, थ्योरी अंक, प्रैक्टिकल अंक, क्वॉलिफाइंस स्टेटस (पास या फेल) और बहुत कुछ जैसे डिटेल्स शामिल होंगे. स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा और स्टूडेंट्स को अपने स्कूलों से ओरिजनल मार्कशीट इकट्ठा करनी होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CBSE Result 2025
CBSE 10th 12th Result 2025: जल्द जारी होंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, डिजिलॉकर ने लिखा- Coming Soon