केनरा बैंक ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरूकर दी है. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . इसके लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले nats.education.gov.in पर जाकर अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
यह भी पढ़ें- फुल टाइम जॉब के साथ पास की UPSC, जानें कितनी थी IAS यशनी नागराजन की रैंक
कैसे ऑनलाइन करें अप्लाई
स्टेप 1: केनरा बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अप्रेंटिसशिप पोर्टल nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
स्टेप 2: अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद इनरोलमेंट नंबर जनरेट हो जाएगा. इस नंबर को अपने पास सेव रख लें.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवारों को canarabank.com पर जाना होगा और अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जनरेट किए गए इनरोलमेंट आईडी जैसे आवश्यक विवरण भरने होंगे.
स्टेप 4: शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र पूरा करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा? खुद को मानते हैं बलराम का अवतार, जानें किस क्लास के हैं स्टूडेंट
इन पदों के लिए कौन कर सकता है आवेदन
3000 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है. आवेदकों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर 100 प्रतिशत पूर्ण प्रोफ़ाइल वाले उम्मीदवार ही इस पद के लिए योग्य माने जाएंगे. NATS पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार क्रेडिट, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अधिकारी पिता से प्रेरणा लेकर बने IAS, अब घूसखोरी और अवैध रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं Sanjeev Hans
अप्रेंटिसशिप की अवधि एक साल की होगी और इसमें 15,000 रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स किसी अन्य भत्ते और लाभ के लिए पात्र नहीं हैं. इन उम्मीदवारों को बैंक के क्लर्कियल कैडर के लिए लागू कार्य घंटों के दौरान ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) दी जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Canara Bank ने 3000 पदों के लिए मांगे आवेदन, जानें डिटेल्स