CA May 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई में CA 2025 परीक्षा आयोजित करेगा. CA फाउंडेशन परीक्षाएं 15 मई से 21 मई तक होंगी. CA इंटरमीडिएट परीक्षाएं 3 मई से 14 मई तक निर्धारित हैं, जबकि CA फाइनल परीक्षाएं 2 मई से 13 मई तक आयोजित की जाएंगी. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मई 2025 की परीक्षा के लिए https://eservices.icai.org (सेल्फ सर्विस पोर्टल - SSP) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें- कब जारी होगा CA Final नवंबर का रिजल्ट? यहां जानें डिटेल्स
1 मार्च से ऑनलाइन आवेदन
सीए मई 2025 परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी. उम्मीदवार 14 मार्च 2025 तक बिना विलंब शुल्क के अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इस दौरान किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए वे 600 रुपये के विलंब शुल्क के साथ अपने आवेदन 17 मार्च 2025 तक जमा कर सकते हैं. जो छात्र सीए मई 2025 परीक्षाओं के लिए अपना परीक्षा शहर या माध्यम बदलना चाहते हैं, वे 18-20 मार्च 2025 तक सुधार विंडो में बदलाव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CA Inter परीक्षा में परमी पारेख ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की मार्कशीट
कितने घंटे की होंगी परीक्षाएं
बता दें सीए फाउंडेशन परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. सीए फाइनल की परीक्षा 3 घंटे की होगी, पोस्टक्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा यानी इंटरनेशनल टैक्शेसन का एग्जाम (INTT-AT) 4 घंटे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- ICAI Result September 2024: कैसे देखें CA Foundation और Inter सितंबर का रिजल्ट?
फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के उम्मीदवारों को भी पेपर के उत्तर देने के लिए अंग्रेजी/हिंदी माध्यम चुनने की अनुमति होगी. सीए की परीक्षाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी https://eservices.icai.org पर देखी जा सकती है. हालांकि पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स की परीक्षाएं सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में होंगी.
यहां क्लिक करके चेक करें डेट शीट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
CA May 2025 की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें फाउंडेशन, इंटर और फाइनल एग्जाम का टाइम टेबल