BSEB Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही 12वीं और 10वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है. हालांकि अभी तक ऑफिशयली नतीजों के जारी होने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. एक बार रिजल्ट जारी होने बाद स्कोरकार्ड देखने के लिए ऑनलाइन लिंक results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा. स्कोर चेक करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल में रोल नंबर और रोल कोड शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
बिहार बोर्ड में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं. इसके अलावा कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम में कम से कम 40% नंबर हासिल करना जरूरी है. जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल होंगे उनके लिए बिहार बोर्ड एक और मौका देगा और वह कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ पाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद ही कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
कब हुई थीं बिहार बोर्ड की परीक्षाएं
बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी तक दो शिफ्ट में किया था. पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं कुल 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं जिसमें कुल 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BSEB Result 2025
Bihar Board 12th Result 2025: कब जारी होंगे बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट? BSEB ने बता दी तारीख