BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड थोड़ी देर में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने सोमवार को जानकारी दी थी कि इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 25 मार्च को जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि मंगलवार को दोपहर में लगभग 1.15 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार नतीजों का ऐलान करेंगे. उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें- BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 किन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जाकर अपने नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. अगर कोई स्टूडेंट अपने नंबरों से खुश नहीं है तो वह फीस देकर दोबारा कॉपी की चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक बार नतीजे जारी होने के बाद रिचेकिंग की तारीख की भी घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: कब जारी होंगे बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट? BSEB ने बता दी तारीख
साल 2025 में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का एग्जाम देने के लिए कुल 12,92,313 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से रजिस्टर करने वाली लड़कियों की संख्या 6,41,847 और लड़कों की संख्या 6,50466 थी. बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 तक बिहार के जिलों में आयोजित की गई थी.
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग पास होना होगा. प्रैक्टिकल में पास होने के लिए स्टूडेंट को हर सब्जेक्ट में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे जबकि थ्योरी में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को 30 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों ही संकाय के लिए पासिंग मार्क्स एक समान है. पिछले कई साल की तरह ही इस साल भी बिहार बोर्ड पहले इंटरमीडिएट के नतीजे जारी करेगा और फिर हाईस्कूल की परीक्षाओं के नतीजे भी जारी किए जाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PSEB 5th class Result 2025
BSEB Bihar Board 12th Result 2025 LIVE Updates: आज कितने बजे जारी होगा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट? BSEB के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने दी जानकारी