बिहार लोकसेवा आयोग ने 318 उद्यान पदाधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जो कैंडिडेट्स इच्छुक हैं और अर्हता पूरी करते हैं, वे BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से उद्यान विज्ञान या कृषि विज्ञान में स्नातक होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- बिहार के पंचायती राज विभाग में बंपर नौकरियां, इस डेट तक करें आवेदन
उम्र सीमा-
उद्यान अधिकारी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की उम्र 21 से 37 साल होनी जरूरी है. इसके अलावा महिला उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों को आयु में अतिरिक्त छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया-
सफल उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 3 विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. सामान्य हिंदी और सामान्य ज्ञान का पेपर 100 अंकों का होगा जबकि उद्यान/कृषि विज्ञान से 2 प्रश्न पत्र 200-200 अंकों के होंगे.
यह भी पढ़ें- टीचर हैं आप तो खुद को National Awards के लिए यूं करें नॉमिनेट
आवेदन की आखिरी तारीख-
इन पदों पर आवेदन 23 मई 2024 से 29 मई 2024 तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे.
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटफिकेशन पढ़ सकते हैं.
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Horticulture Officer बनने का मौका, Graduate हैं तो तुरंत करें Apply