बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 70th CCE) को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार आयोग ने पोर्टल में गड़बड़ियों की शिकायतों को खारिज कर दिया है. इससे पहले BPSC को सूचित किया गया था कि सर्वर की खराबी के कारण बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपने आवेदन जमा नहीं कर पाए जिसके कारण रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी. बीपीएससी 70वीं सीसीई के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 23 सितंबर 2024 को शुरू हुआ और 28 सितंबर 2024 को खत्म हुआ था.
यह भी पढ़ें- BPSC 70वीं CCE प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, अब दिसंबर में इस तारीख को होगा एग्जाम
4 नवंबर तक बढ़ाई गई थी आवेदन की समय-सीमा
शुरू में 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन स्वीकार किए गए. लेकिन उम्मीदवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने समय सीमा को 4 नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "इस अवधि में कुल 4.80 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1.30 लाख आवेदन पिछले 4 दिनों में शुल्क के साथ प्राप्त हुए जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सर्वर में खराबी के संबंध में शिकायतें निराधार हैं. परीक्षा की तिथि बढ़ाने के संबंध में यह स्पष्ट किया जाना है कि परीक्षा की तिथि संघ लोक सेवा आयोग/राज्य लोक सेवा आयोग और अन्य परीक्षा संस्थाओं द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है." नोटिस में आगे स्पष्ट किया गया है कि 4.80 लाख उम्मीदवारों के हित में एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा निर्धारित तिथि 13 दिसंबर 2024 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- BPSC 70th CCE Notification 2024: BPSC ने 70th Prelims Exam को लेकर जारी किया नोटिस, यहां चेक करें डिटेल्स
एडमिट कार्ड हो चुके हैं जारी
आयोग ने BPSC 70वीं CCE के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. शुरुआत में आयोग ने 1,957 वैकेंसी का ऐलान किया था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2027 कर दिया गया. 70वीं CCE 13 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित होने वाली है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPSC ने 70वीं CCE एग्जाम डेट को लेकर दी अहम जानकारी, यहां चेक करें ऑफिशियल नोटिस