डीएनए हिंदी: BPSC 69th Notification 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी है.  योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों  पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त निर्धारित की गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने दो सारणी में पदों का विवरण दिया गया है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों मे कुल 235 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित वर्ग के 108 पद, अनुसूचित जाति के 35 पद, अनुसूचित जनजाति के 3 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 37 पद, पिछड़ा वर्ग के 23 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 22 पद और पिछड़ा वर्ग के महिलाओं के लिए 7 पद शामिल हैं. परीक्षा के पहले ही यह जान लेना होगा कि जिन्हें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बनना है, उनके लिए मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र या श्रम एवं समाज कल्याण में से किसी एक विषय का चयन करना होगा.

ये भी पढ़ें: कबड्डी के मैट पर भारत का डबल धमाका, पहले कोरिया को चटाई धूल, फिर ताइपे को चारों खाने किया चित्त

आवेदन के लिए योग्यता 

69वें संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को मात्र महिला एवं दिव्यांग संबंधी आरक्षण का लाभ सामान्य कोटि के अंतर्गत ही होगा. इन्हें कोई अन्य आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- प्रगति मैदान लूट केस में बड़ा खुलासा, डिलीवरी बॉय के साथ इन लोगों ने रची थी साजिश, 7 गिरफ्तार 

ऐसे होगी परीक्षा 

इस नौकरी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य हिंदी के 100 अंक सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में 300 अंक सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र में 300 अंक और निबंध के 300 अंकों के प्रश्न होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है.

ऐसे करें आवेदन 

बिहार 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सामान्य और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि  ऑनलाइन आवेदन के समय आरक्षण के कॉलम में अगर दावा नहीं किया गया है तो बाद में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BPSC 69th prelims Notification released know deatil last date bihar public service commission recruitment bih
Short Title
BPSC 69th Notification का नोटिफिकेशन जारी, यहां जानिए कब है आवेदन की अंतिम डेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BPSC 69th Pre Exam 2023 date
Caption

BPSC 69th Pre Exam 2023 date

Date updated
Date published
Home Title

BPSC 69th Notification का नोटिफिकेशन जारी, यहां जानिए कब है आवेदन की अंतिम डेट