डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. सीतापुर जिले के सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद की प्रियांशी सोनी ने 10वीं कक्षा में टॉप किया है. वहीं, महोबा के शुभ छापरा ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है. प्रियांशी सोनी को 600 में से 590 नंबर तो शुभ छापरा को 500 में से 489 नंबर मिले हैं. इस बार 10वीं के कुल 31,16,487 तो 12वीं के 27,69,258 छात्र-छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है. 10वीं में 89.78 प्रतिशत और 12वीं में 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.

प्रियांशी सोनी की मार्कशीट
हाईस्कूल की टॉप प्रियांशी सोनी ने साइंस, मैथ्य औ कला विषय के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. उनको कुल 98 प्रतिशत नंबर मिले हैं. प्रियांशी को हिंदी में 99, अंग्रेजी में 97, गणित और विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 96 और कला में 98 नंबर मिले हैं. सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं में प्रियांशी को पूरे के पूरे 30 नंबर मिले हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में 89.78 तो 12वीं 75.52 प्रतिशत बच्चे हुए पास

शुभ छापरा की मार्कशीट
महोबा के शुभ छापरा ने 500 में से 489 नंबर लाकर 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. शुभ साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं. शुभ को हिंदी में 98, भौतिक विज्ञान में 67, रसायन विज्ञान में 69, गणित में 99 और अंग्रेजी में 96 नंबर मिले हैं. भौतिक और रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में शुभ छापरा को पूरे के पूरे 30 नंबर मिले हैं.

10वीं की परीक्षा के 5 टॉपर

  • प्रियांशी सोनी- 590/600
  • कुशाग्र पांडेय-587/600
  • मिश्कत नूर-587/600
  • कृष्णा झा-586/600
  • अर्पित गंगवार-586/600

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड: 10वीं में प्रियांशी सोनी तो 12वीं में शुभ छापरा ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

इंटर की परीक्षा के टॉपर

  • शुभ छापरा- 489/500
  • सौरभ गंगवार- 486/500
  • अनामिका- 486/500
  • प्रियांशु उपाध्याय-485/500
  • खुशी-485/500

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
up board toppers priyanshi soni and shubh chapra marksheet
Short Title
यूपी बोर्ड रिजल्ट के टॉपर्स को किस विषय में मिले कितने नंबर, यहां देखें पूरी मार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanshi Soni and Shubh Chapra
Caption

Priyanshi Soni and Shubh Chapra

Date updated
Date published
Home Title

यूपी बोर्ड के टॉपर्स को किस विषय में मिले कितने नंबर, यहां देखें पूरी मार्कशीट