IIM त्रिची के पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट को नेत्रहीन होने की वजह से नौकरी पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अमेय तिवारी ने नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए मौजूद सीमित विकल्पों के कारण नौकरी पाने के अपने संघर्ष का खुलासा करके ऑनलाइन चर्चा को जन्म दिया है. अपने लिंक्डइन पोस्ट में तिवारी ने बताया कि उनका एमबीए का कोर्स खत्म होने वाला है हालांकि इस उपलब्धि पर खुश होने के बजाय यह उन्हें क्रूर मजाक जैसा लगता है. उन्होंने कहा- 'मैं थक गया हूं. मैंने सबकुछ सही किया लेकिन फिर भी मैं अब तक बेरोजगार हूं.'
यह भी पढ़ें- हिंदी-इंग्लिश नहीं इस लैंग्वेज में इंटरव्यू देकर IAS बने थे अंसार शेख, UPSC में मिली थी इतनी रैंक
अमेय ने लिंक्डइन पर बयां किया दर्द
उन्होंने लिखा कि उनकी बेरोजगारी उनके ज्ञान, कौशल या प्रेरणा की कमी के कारण नहीं हैं बल्कि इसलिए है क्योंकि वे नेत्रहीन हैं. उन्होंने कहा कि यह दुनिया मेरे जैसों को दूसरे प्रोफेशनल्स की तरह नहीं मानती. यह हमें अपनी सुविधा के हिसाब से प्रेरणा के तौर पर तो देखती है लेकिन जब हमें काम पर रखने की बात आती है तो हिचकिचाती है.
यह भी पढ़ें- RBI में जॉब के साथ बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, जानें IAS सृष्टि डबास के हौसले को कैसे मिली उड़ान
'मुझे सहानुभूति-खोखले वादों की जरूरत नहीं'
उन्होंने आगे बताया कि उनपर एजुकेशन लोन है और उनकी भविष्य की चिंता वास्तविक है. उन्होंने कहा- 'मुझे सहानुभूति की जरूरत नहीं है. मुझे खोखले वादों की जरूरत नहीं है. मुझे किसी ऐसे किसी शख्स की जरूरत है जो यह साबित कर सके कि इनक्यूजन दिखावटी कॉरपोरेट सेवा से कहीं अधिक है.'तिवारी ने अपने पोस्ट के अंत में दर्जनों कंपनियों को टैग किया जो आईआईएम से भर्ती करती हैं. उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ़ मेरे बारे में नहीं है. यह हर उस कुशल मेहनती प्रोफेशनल के बारे में है जो विकलांग है और जिसे समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है. मुझे गलत साबित करें. मुझे दिखाएं कि समावेश सिर्फ एक अच्छा नारा नहीं है.'
यह भी पढ़ें- किस स्कूल में पढ़ती है MS धोनी की बेटी जीवा धोनी? जानें हर महीने कितनी लगती है फीस
एलएलबी डिग्री धारक भी हैं अमेय
इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद से इस पर 3,000 से ज्यादा रिएक्शन और 350 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके है. जहां कुछ यूज़र्स ने अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात करने के लिए अमेय की हिम्मत की तारीफ़ की तो वहीं कुछ यूजर्स ने संभावित नौकरी के अवसरों की पेशकश की. बता दें अमेय तिवारी के पास शिवाजी कॉलेज से डिग्री के साथ-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कैम्पस लॉ सेंटर से एलएलबी की डिग्री भी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amey Tiwari (Image: LinkedIn)
ब्लाइंड IIM स्टूडेंट को नहीं मिल रही जॉब, बयां किया दर्द- 'मुझे सहानुभूति-खोखले वादों की जरूरत नहीं...'