Bihar Police Vacancy 2025: अगर आप पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस और बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस में कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 19,888 खाली पदों के लिए यह भर्तियां होने वाली हैं. इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 को CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर शुरू होगी. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है.
यह भी पढ़ें- बिना एग्जाम NCERT में नौकरी पाने का मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी
Bihar Police Vacancy 2025 खाली पदों की संख्या-
अनारक्षित (UR): 7,935 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1,983 पद
अनुसूचित जाति (SC): 3,174 पद
अनुसूचित जनजाति (ST): 199 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,571 पद
पिछड़ा वर्ग (BC): 2,381 पद (ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 53 पद सहित)
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं (BCW): 595 पद
यह भी पढ़ें- ब्लाइंड IIM स्टूडेंट को नहीं मिल रही जॉब, बयां किया दर्द- 'मुझे सहानुभूति-खोखले वादों की जरूरत नहीं...'
Bihar Police Vacancy 2025 आवेदन शुल्क
बिहार के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला उम्मीदवारों और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये निर्धारित है. इसके आलावा बाकी कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आवेदन शुल्क के अलावा उम्मीदवारों को संबंधित बैंकों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार बैंक शुल्क का भुगतान भी करना होगा. ये शुल्क ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया के दौरान स्वचालित रूप से काट लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- भारत की सबसे पुरानी लाइब्रेरी कौन सी है? यहां मौजूद हैं ईस्ट इंडिया कंपनी की दुर्लभ किताबें
Bihar Police Vacancy 2025 चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में तीन मुख्य चरण होंगे:
चरण 1: लिखित परीक्षा
पात्रता: जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे उन्हें बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा (मैट्रिक) पाठ्यक्रम के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
विषय: परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) और सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों सहित कई विषय से सवाल पूछे जाएंगे.
परीक्षा विवरण: लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.
न्यूनतम योग्यता अंक: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए पात्र होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कम से कम 30% अंक हासिल करने होंगे.
पीईटी के लिए चयन: लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर, प्रत्येक रिक्ति के लिए 5 उम्मीदवारों को पीईटी के लिए चुना जाएगा.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बॉलीवुड स्टार तक का सफर, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं एक्ट्रेस कृति सेनन
चरण 2: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा जिसमें दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनकी शारीरिक फिटनेस का आकलन किया जाएगा.
शारीरिक मानक: अभ्यर्थियों को बिना किसी छूट के निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा.
महिला अभ्यर्थी: पीईटी में शामिल होने के लिए महिला अभ्यर्थियों को यह घोषणा पत्र देना अनिवार्य है कि वे गर्भवती नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं UPSC के फेमस टीचर विकास दिव्यकीर्ति की वाइफ? डिग्रियों के मामले में नहीं हैं पति से कम
चरण 3: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण में आगे बढ़ेंगे जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है. इस चरण के दौरान बोर्ड उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, आयु और आरक्षण दावों का सत्यापन करेगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पीईटी के दिन ही होने की उम्मीद है. हालांकि अगर जरूरी होगा तो इस प्रक्रिया के लिए एक अलग तिथि निर्धारित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेज़ों के साथ-साथ प्रत्येक दस्तावेज़ की एक स्व-सत्यापित फोटोकॉपी निर्दिष्ट समय पर निर्दिष्ट स्थान पर लाने की आवश्यकता होगी.
अंतिम मेरिट सूची: अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और पीईटी के संयुक्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें- हिंदी-इंग्लिश नहीं इस लैंग्वेज में इंटरव्यू देकर IAS बने थे अंसार शेख, UPSC में मिली थी इतनी रैंक
मेरिट सूची और अंतिम चयन:
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए मेरिट सूची तीन चरणों लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), और दस्तावेज़ सत्यापन में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगी. हालांकि लिखित परीक्षा केवल एक योग्यता परीक्षा के रूप में काम करेगी और अंतिम योग्यता निर्धारित नहीं करेगी.
अंतिम मेरिट सूची तीन स्पर्धाओं दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण में अर्जित कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bihar Police Vacancy 2025
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,888 खाली पदों पर भर्तियां, जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स