बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 13 दिसंबर को 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (70th CCE) आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) अलर्ट जारी किया है. ईओयू ने कहा कि जालसाज परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने के लिए झूठी अफवाह फैला सकते हैं या विभिन्न तरीकों से उन्हें फर्जी उत्तर पुस्तिकाएं बेचने का प्रयास कर सकते हैं.
बीपीएससी की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा समूह ए और बी पदों पर भर्ती के लिए 945 केंद्रों पर लगभग 5 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होंगे. EOU ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी कर कहा, ‘जनता को सलाह दी जाती है कि वे साइबर जालसाजों की अफवाह और धोखाधड़ी वाले कॉल का शिकार न बनें जो उन्हें 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का लालच देते हैं.ट
ईओयू ने कहा कि ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला कर परीक्षा की शुचिता को भंग करने की कोशिश कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को ऐसे किसी भी मामले की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए. हम लोगों को सलाह देते हैं कि वे ऐसी धोखाधड़ी का शिकार न बनें. ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
4.83 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर परीक्षा होगी. बीपीएससी अध्यक्ष ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को ‘एक पाली, एक पेपर’ प्रारूप में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 4.83 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और परीक्षा के लिए 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर लिए हैं.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षा को लेकर EOU की एडवाइजरी, अभ्यर्थियों से की ये खास अपील