बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्तियां होने वाली हैं. इसके लिए BPSSC बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.  इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 305 खाली पदों को भरना है. उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.  

ऑफिशियल नोटिस में कहा गया, 'ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से पढ़ लें और आवेदन करते समय सभी जानकारी सही तरह से दर्ज करें. अगर कोई जानकारी झूठी या गलत पाई जाती है तो आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.'  

लिखित परीक्षा-  
सभी आवेदन पत्र जमा होने के बाद सभी आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और जिन अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र सही पाया जाएगा उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. पहले प्रश्नपत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे. यह हिंदी में होगा तथा पात्र बने रहने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने होंगे वरना उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. सामान्य हिंदी के पेपर की अवधि डेढ़ घंटे की होगी और सामान्य हिंदी के पेपर में प्राप्त अंकों को योग्यता निर्धारण में शामिल नहीं किया जाएगा. 

वहीं दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.  इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो कुल 200 अंकों के होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत जवाब पर 0.2 नंबर काट लिए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों को डिक्टेशन और अन्य पात्रता जांच के लिए श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या के छह गुना के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अगर पर्याप्त संख्या में सफल उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं तो आयोग उचित रूप से अनुपात को कम कर सकता है. 


 

Url Title
Bihar Police ASI Steno Recruitment 2024 apply for 305 posts at bpssc bihar gov in know complete details
Short Title
बिहार पुलिस में ASI स्टेनो की बंपर भर्तियां, 92,000 तक होगी सैलरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Police ASI Steno Recruitment 2024
Caption

Bihar Police ASI Steno Recruitment 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

बिहार पुलिस में ASI स्टेनो की बंपर भर्तियां, 92,000 तक होगी सैलरी

Word Count
341
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्तियां होने वाली हैं. जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़ी सारी डिटेल्स
SNIPS title
बिहार पुलिस में ASI बनने का सुनहरा मौका, 92,000 तक मिलेगी सैलरी