Bihar News: बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) की तबीयत हाल ही में खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से बाहर आने के बाद खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की हालिया परीक्षा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. खान सर ने बापू परीक्षा परिसर में हुई अव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हंगामा काफी अधिक हुआ था, जिसके चलते BPSC ने परीक्षा रद्द कर दी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि केवल एक परीक्षा केंद्र तक सीमित न रहकर BPSC को अन्य केंद्रों की भी सीसीटीवी जांच करनी चाहिए ताकि परीक्षा में पारदर्शिता और साख बनी रहे.
परीक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत
खान सर ने शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, 'हम लोग शिक्षक हैं और हमारे पास भी कई खबरें आती हैं, लेकिन जांच का अधिकार हमारे पास नहीं है. BPSC जैसी संवैधानिक संस्था को छात्रों में विश्वास बनाए रखना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि सरकारों, चाहे वह केंद्र हो या राज्य उन्हें विश्वविद्यालयों की स्थिति पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. खान सर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'बच्चे चार साल की पढ़ाई पूरी करने के बावजूद किस हालत में बाहर निकलते हैं? क्या वे आत्मनिर्भर बन पा रहे हैं या वित्तीय रूप से स्वतंत्र हो पा रहे हैं? यह एक गंभीर मुद्दा है और इसमें बड़े बदलाव की जरूरत है.'
नई शिक्षा नीति पर भी सवाल
नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए खान सर ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे लागू तो किया, लेकिन धरातल पर इसके वास्तविक प्रभाव को देखने में अभी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ठोस बदलाव की जरूरत है ताकि युवाओं को सही दिशा और अवसर मिल सकें.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में ASI स्टेनो की बंपर भर्तियां, 92,000 तक होगी सैलरी
स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह
गौरतलब है कि हाल के दिनों में खान सर BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में काफी सक्रिय थे. इसी बीच डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: Khan Sir ने अस्पताल से छुट्टी के बाद तोड़ी चुप्पी, परीक्षा रद्द होने पर पहली बार बोले ये बात