TRE 3 Reexam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPCS) की ओर शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई 3.0) की संशोधित तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 19 से 22 जुलाई 2024 तक किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में BPSC ने कथित पेपर लीक के कारण ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
शिक्षक भर्ती अभियान के चलते भरे जा रहे खाली पद
बिहार में शिक्षक भर्ती अभियान चल रहा है. इसके तहत प्राथमिक शिक्षक, मध्य विद्यालय शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक समेत लगभग 87,774 खाली पदों को भरा जाना है. वहीं BPCS की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए करीब 5,81,305 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.
दो पालियों कराई जाएगी परीक्षा
BPCS ने जारी पत्र में कहा कि परीक्षा 20 और 21 जुलाई को एक पाली में होगी. वहीं, 22 जुलाई को दोनों पालियों में परीक्षा होगी. ये परीक्षा 12 बजे से 2 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी. जारी पत्र के अनुसार 19 जुलाई को वर्ग 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी. 20 जुलाई को वर्ग 1 से 5 तक के लिए परीक्षा होगी. 21 जुलाई को वर्ग 9 से 10 तक की परीक्षा होगी. 22 जुलाई को वर्ग 11 और 12 तक की परीक्षा होगी. बिहार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आप ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का घर ही पानी में डूबा, राजधानी बन गई झील तो सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
इससे पहले रद्द हो चुकी है परीक्षा
इससे पहले मार्च 2024 में BPSC ने कथित पेपर लीक के कारण शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) रद्द कर दी थी. BPSC TRE 3.0 15 मार्च को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. मूल रूप से, परीक्षा दो दिन - 15 और 16 मार्च को होनी थी. 15 मार्च की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी - पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच. 16 मार्च को परीक्षा एक ही शिफ्ट में होनी थी - दोपहर 12 से 2:30 बजे तक. हालाँकि, 16 मार्च की परीक्षा "अपरिहार्य" परिस्थितियों के कारण रद्द कर दी गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
TRE 3 Reexam: BPSC ने जारी की शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई डेट, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल?