Bihar Board Exam Date 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 2025 के लिए मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. बिहार बोर्ड  के ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 12 की थ्योरी की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच होंगी. वहीं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा़
बिहार बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. स्टूडेंट्स को अपनी परीक्षा पूरी करने के लिए कुल 3 घंटे और 15 मिनट का समय दिया जाएगा. पास होने के लिए स्टूडेंट्ल को प्रत्येक विषय में 100 में से कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे.

BSEB ने डमी एडमिट कार्ड किए जारी
बीएसईबी ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किए थे ताकि वे उसमें मौजूद डिटेल्स में सुधार कर सकें. सुधार करने की समय सीमा 12 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है. इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षाओं के दौरान अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उम्मीदवारों को समय पर रिपोर्ट करना जरूरी है, देर से आने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

पिछले साल बिहार की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 8.58 लाख से अधिक लड़कियां और 8.05 लाख लड़कों ने परीक्षा दी है. बीएसईबी इस साल भी पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट्स के लिए नियमित रूप से बिहार बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें और बिहार बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल भीडाउनलोड करना न भूलें.

यहां चेक करें बिहार की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

परीक्षा तिथि पहली शिफ्ट (सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक) दूसरी शिफ्ट (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)
1 फरवरी, 2025 119 – जीवविज्ञान (आई.एस.सी.), दर्शनशास्त्र (आई.ए.) 326 – अर्थशास्त्र (आईए), 219 – अर्थशास्त्र (आई.कॉम)
3 फरवरी, 2025 121 – गणित (आई.एस.सी.) 327 – गणित (आईए), 402 – फाउंडेशन कोर्स (वीओसी), 322 – राजनीति विज्ञान (आईए)
4 फरवरी, 2025 117 – भौतिकी (आई.एससी) 323 – भूगोल (आईए), 217 – बिजनेस स्टडीज (आई.कॉम)
5 फरवरी, 2025 105/124 – अंग्रेजी (आई.एससी) 205/223 – अंग्रेजी (आई.कॉम), 306/331 – हिंदी (आईए), 401 – हिंदी (स्वर)
6 फरवरी, 2025 118 – रसायन विज्ञान (आई.एससी) 305/330 – अंग्रेजी (आईए), 403 – अंग्रेजी (वोक)
7 फरवरी, 2025 106/125 – हिंदी (आई.एस.सी.) 206/224 – हिंदी (आई.कॉम), 321 – इतिहास (आईए), 120 – कृषि (आई.एस.सी.), वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर – I (वीओसी)
8 फरवरी, 2025 107 - उर्दू से लेकर 116 - बांग्ला (आई.एससी) 207- उर्दू से 216- बांग्ला (आई.कॉम), 307- उर्दू से 316- बांग्ला (आईए), 503- उर्दू से बांग्ला (वोक), 324 – मनोविज्ञान (आईए), 218 – उद्यमिता (आई.कॉम)
10 फरवरी, 2025 318 – संगीत (आईए) 319 – गृह विज्ञान (आईए), ऐच्छिक विषय ट्रेड पेपर – II [विषय कोड 431 से 457 तक] (वीओसी)
11 फरवरी, 2025 325 – समाजशास्त्र (आईए) 220 – अकाउंटेंसी (आई.कॉम), 136–142 (आई.एससी), 235–243 (आई.कॉम), 342–350 (आईए)
12 फरवरी, 2025 126–135 (आई.एससी) 225–234 (आई.कॉम), 332–341 (आईए), 122–123 (आई.एससी), 221–222 (आई.कॉम), 317, 328–329 (आईए), 485–502 (वीओसी)

यहां चेक करें बिहार की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

परीक्षा तिथि  पहली शिफ्ट (सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक)  दूसरी शिफ्ट (दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 05.15 बजे तक)
17 फरवरी मातृभाषा
(101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली)
मातृभाषा
(201-हिन्दी, 202-बंगला, 203-उर्दू एवं 204-मैथिली)
18 फरवरी 110-गणित 210-गणित
19 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा
(हिन्दी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिन्दी)
द्वितीय भारतीय भाषा
(हिन्दी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिन्दी)
20 फरवरी 111-सामाजिक विज्ञान 211-सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 112-विज्ञान 212-विज्ञान
24 फरवरी ऐच्छिक विषय
(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)

(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)
ऐच्छिक विषय
(214-उच्च गणित, 215-वाणिज्य, 216-अर्थशास्त्र, 221-फारसी, 222-संस्कृत, 223-अरबी एवं 224-मैथिली)
(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)

(217-ललित कला, 218-गृह विज्ञान, 219-नृत्य एवं 220-संगीत)
(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:45 बजे तक)
25 फरवरी व्यावसायिक ऐच्छिक विषय
127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आई०टी०/आई०टीज० ट्रेड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar Board Exam Date 2025 class 10 and 12 date sheet released at biharboardonline bihar gov in direct link to download
Short Title
बिहार की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जानें किस तारीख को होगा कौन सा एग्जाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Board Exam Date 2025
Caption

Bihar Board Exam Date 2025

Date updated
Date published
Home Title

बिहार की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जानें किस तारीख को होगा कौन सा एग्जाम

Word Count
818
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिहार बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है, यहां चेक करें डेट शीट
SNIPS title
बिहार बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जानें किस तारीख को होगा कौन सा एग्जाम