बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाएं 2025 एक फरवरी से जारी हैं. बीते 4 दिनों में मौसम को देखते हुए बोर्ड ने कुछ पाबंदियों पर नरमी बरती थी. लेकिन अब इन्हें सख्त करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने मंगलवार को नई गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा 12वीं की 6 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित परीक्षाओं में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि जूता-मोजा पहनकर आने वाले छात्रों को परीक्षा भवन में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो भी छात्र निर्देशों को पालन नहीं करेगा वह परीक्षा में नहीं बैठ सकेगा. इससे पहले 5 फरवरी तक आयोजित परीक्षाओं में छात्रों को जूता-मोजा पहनकर आने की छूट दी गई थी.
2 पालियों में हो रही परीक्षा
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी. सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक दो पालियों में आयोजित हो रही है. इंटर परीक्षा के लिए 1,677 सेंटर बनाए गए हैं.
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. जिनमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हैं. प्रत्येक परीक्षा में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए हैं. प्रत्येक छात्र को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक जरूरी होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bihar board exam 2025 (सांकेतिक तस्वीर)
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की फिर बदली गाइडलाइंस, जूता-मोजा पहनकर आने पर लगी रोक