डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल सबसे पहले बोर्ड परीक्षा कराने वाले बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस साल 13 लाख से ज्यादा बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें से 10,51,948 बच्चे पास हो गए हैं. फिलहाल, बोर्ड की वेबसाइट खुलने में समस्या आ रही है. तब तक के लिए dirsecondary.biharboardonline.com पर जाकर 12वीं कक्षा का रिजल्ट देखा जा सकता है.
परीक्षा देने वाले कुल परीक्षार्थियों में से 83.07 प्रतिशत बच्चे 12वीं में पास हो गए हैं. परीक्षार्थी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट अभी डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिकल मार्कशीट कुछ दिनों बाद उनके स्कूल में मिल जाएगी. आर्ट्स स्ट्रीम के कुल 6,68,526 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी. इसमें से 5,53,150 बच्चे पास हुए हैं यानी पास होने वालों का प्रतिशत 82.74 है.
यह भी पढ़ें- आ गया बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट और जानिए कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
कैसे देखें अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए कई लिंक दिए गए हैं. छात्र या छात्राएं biharboard.bihar.gov.in या biharboardonline.com या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य जानकारी डालकर लॉगिन करना होगा.
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया 'मीर जाफर', 'बयान पर माफी तो मांगनी ही होगी'
इस साल लगभग 13 लाख बच्चों ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है. इसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों के विद्यार्थी शामिल हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को अच्छा-खासा इनाम भी दिया जाता है. पूरे राज्य में पहली रैंक लाने वाले छात्र या छात्रा को 1 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दिया जाता है. दूसरे नंबर पर आने वाले छात्र या छात्रा को 75 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडल रीडर दिया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar Board 12th Result: आ गया बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट, 83.7 प्रतिशत बच्चे हुए पास