डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सबसे पहले करवाई थीं. बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट भी सबसे पहले जारी कर दिया है. अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही आने वाला है. अभी कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में ही बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट (Bihar Board 10th Class Result) जारी किए जा सकते हैं. इन खबरों के बाद हाई स्कूल की परीक्षा देने वाले लाखों छात्र-छात्राओं की धड़कनें बढ़ गई हैं.
पिछले साल भी बिहार बोर्ड ने परीक्षा भी पहले करवाई थी और रिजल्ट भी काफी पहले जारी कर दिया था. 2022 के मार्च महीने की शुरुआत में ही इंटर का रिजल्ट आया था और मार्च के आखिरी हफ्ते में बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए थे. इसके चलते यह उम्मीद लगाई गई है कि बिहार बोर्ड 28 या 29 तारीख तक मैट्रिक परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर सकता है.
यह भी पढ़ें- नेपाल भाग गया अमृतपाल सिंह? भारत ने की अपील, किसी दूसरे देश न जाने दें
गौरतलब है कि इस बार बिहार बोर्ड की 10वीं मतलब मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इंटरमीडिएट की तरह ही ऑनलाइन रिजल्ट और मार्कशीट जल्द जारी कर दिया जाएगा. ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों के बाद स्कूलों में उपलब्ध करा दी जाएगी.
बिहार बोर्ड 10th Results 2023 रिजल्ट चेक करने का तरीका:
- सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए.
- बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इस पेज पर मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करके लॉग इन कर लें.
- लॉग इन करते ही आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.
- आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Bihar Board 10th Result: जल्द आएगा बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां जानें चेक करने का तरीका