डीएनए हिंदीः बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स खत्म हो चुके हैं. बिहार बोर्ड के 10वीं के परीक्षा की शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी. वहीं 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थी. अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के परीक्षा की समाप्ति हो चुकी है और छात्रों ने अपने रिजल्ट का इंजार करना शुरू कर दिया है.
बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल के कॉपियों को जांचने और रिजल्ट को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा जल्द की जा सकती है. दरअसल, बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं दोनों के कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो जाएगी. इसमें 12वीं की कॉपियों को 5 मार्च और 10वीं की कॉपियों को 12 मार्च तक चेक कर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग के लिए 295 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 172 केंद्रों पर 10वीं और 123 केंद्रों पर 12वीं की कॉपियों की चेकिंग की जाएगी. बता दें कि इस बार 10वीं की कुल 96,63,774 कॉपियां हैं जबकि 12वीं की कॉपियों की संख्या 69,44,777 बताई गई है.
कब आएगा रिजल्ट ?
बिहार बोर्ड के पुराने रिकॉर्ड को देखा जाए तो BSEB एग्जाम करवाने और रिजल्ट की घोषणा करने में सबसे आगे रहता है. इसके मुताबिक एक महीने के भीतर रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि 24 मार्च तक रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. हालांकि इससे पहले कॉपियों की चेंकिंग के बाद कंप्यूटरों पर मार्क्स का वेरिफिकेशन और फिर टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद ही किसी भी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. बता दें कि साल 2022 में बिहार बोर्ड का रिजल्ट एग्जाम खत्म होने के महज 24 दिन में जारी कर दिया गया था.
ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स चेक करने के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. रिजल्ट को लेकर इसी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया जाएगा जिसके बाद छात्र अपना रोल नंबर रजिस्टर कर रिजल्ट देख सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar Board 10th, 12th Results: इस दिन तक आ सकते हैं बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट