BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी के 400 खाली पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है. डिप्लोमा या बीई/बी.टेक. डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. BHEL भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी 2025 को आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर शुरू होने वाला है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है.
यह भी पढ़ें- जिस रेलवे स्टेशन पर करते थे जूते पॉलिश, 35 साल बाद वहीं बने अधिकारी, दिल छू लेगी ये सक्सेस स्टोरी
किन पदों पर हो रहीं भर्तियां
BHEL ने कुल 150 पद इंजीनियर ट्रेनी और 250 सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर भर्तियां करने वाला है. नीचे हम आपको वैकेंसी से जुड़े डिटेल्स दे रहे है-
मैकेनिकल- 70 इंजीनियर ट्रेनी 140 सुपरवाइजर ट्रेनी
इलेक्ट्रिकल- 26 इंजीनियर ट्रेनी 55 सुपरवाइजर ट्रेनी
सिविल- 12 इंजीनियर ट्रेनी 35 सुपरवाइजर ट्रेनी
इलेक्ट्रॉनिक्स- 10 इंजीनियर ट्रेनी 20 सुपरवाइजर ट्रेनी
कैमिकल- 3 इंजीनियर ट्रेनी
मेटलर्जी- 4 इंजीनियर ट्रेनी
यह भी पढ़ें- इस राज्य में पुलिस सेवा में नौकरी का मौका, ग्रेजुएट लोग फटाफट करें अप्लाई
पात्रता मानदंड
इंजीनियर ट्रेनी के पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, जबकि सुपरवाइजर ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने वालों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. इन पदों के लिए आवेदकों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर?
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) शामिल होगा, उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच होगी. अपनी योग्यता परीक्षाओं में मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और अंतिम मेरिट लिस्ट मूल्यांकन चरणों में उनके समग्र प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. यह भर्ती पहल इच्छुक इंजीनियरों को एक प्रतिष्ठित संगठन में शामिल होने का सुनहरा मौका देती है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड और दूसरी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल्ड नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BHEL Recruitment 2025
BHEL में इंजीनियर्स के लिए बंपर भर्तियां, 1 फरवरी से शुरू होगा आवेदन