अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने देशभर में 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की एप्लीकेशन विंडो 24 अक्टूबर 2024 को बंद हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- लगातार फेल होने पर नहीं मानी हार, बिना कोचिंग क्रैक की UPSC, पढ़ें IPS आशना चौधरी की सफलता की कहानी
कैसे कर पाएंगे आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को https://nats.education.gov.in/ पर नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. NATS पोर्टल पर पूरी तरह से भरी हुई प्रोफ़ाइल वाले उम्मीदवार ही बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में अप्रेंटिसशिप के लिए चयन होगा, वहां की स्थानीय भाषा में दक्षता जरूरी है. इसके लिए उम्मीदवार को अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/सर्टिफिकेट सबमिट करना होगा.
आवेदक की कितनी होनी चाहिए उम्र
आवेदकों की आयु 30 जून, 2024 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी, जानें Kanishak Kataria की सक्सेस स्टोरी
कितना मिलेगा स्टाइपेंड-
अप्रेंटिस की एक साल की अवधि के लिए 9,000 रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त लाभ या भत्ते नहीं दिए जाएंगे.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क-
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 150 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bank of Maharashtra में नौकरी का मौका, जानें सिलेक्ट होने पर कितना मिलेगा स्टाइपेंड