Assam Police Result 2025: असम की राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने कांस्टेबल पदों के लिए पीईटी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और दूसरे पूछे गए डिटेल्स भरकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,888 खाली पदों पर भर्तियां, जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स
असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी में सफल हुए उम्मीदवार अब अगली भर्ती परीक्षा के लिए आगे बढ़ सकते हैं जिसमें लिखित परीक्षा शामिल है. अगली परीक्षा की तारीख और समय की सूचना नियत समय पर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,888 खाली पदों पर भर्तियां, जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स
Assam Police Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
- ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
-'Result' सेक्शन पर क्लिक करें.
- यह आपको लॉगिन पेज पर भेज देगा. यहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- आपका असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और सहेजें.
इस लिंक पर क्लिक करके चेक करें रिजल्ट
असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी रिजल्ट 2025 के साथ कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए कैटिगरी और पद वाइज कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को याद रखना चाहिए कि लिखित परीक्षा में बैठने के लिए पीएसटी और पीईटी पास करना अनिवार्य नहीं है. लिखित परीक्षा में कक्षा 9 और 10 के पाठ्यक्रम से बहुविकल्पीय 100 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक सही उत्तर के लिए 0.5 अंक (कुल 50 अंक) होंगे. इस एग्जाम में कोई माइनस मार्किंग नहीं होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Assam Police Result 2025
Assam Police Result 2025: असम पुलिस कांस्टेबल PET के नतीजे जारी, slprbassam.in पर यूं करें चेक