AISSEE 2025: देश के सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. जिन स्टूडेंट्स ने अबतक आवेदन नहीं किया, वे जल्द से जल्द AISSEE 2025 के लिए exam.nta.ac.in/AISSEE पर आवेदन कर सकते हैं. आज आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को कल यानी 14 जनवरी तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि एनटीए यह एंट्रेस टेस्ट आयोजित करवा रहा है. एनटीए के मुताबिक कक्षा 9 में छात्राओं का प्रवेश सीटों की उपलब्धता पर निर्भर है.
यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता-फीस जैसी अहम डिटेल्स
कितना है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर, रक्षा और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए AISSEE 2025 का आवेदन शुल्क ₹800 है. वहीं एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹650 है. यह एंट्रेंस एग्जाम भारत भर के 190 शहरों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा के शहरों की सूचना आप सूचना बुलेटिन से पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- MP: Riwa के दो सहपाठियों के हाथों में Army और Navy की कमान, जानिए क्यों खास है ये सैनिक स्कूल
कब होगा एंट्रेंस एग्जाम
सूचना बुलेटिन के शुरुआती टेबल में तो AISSEE 2025 के एंट्रेस एग्जाम की तारीख का कॉलम खाली है लेकिन आगे बढ़ने पर पेज नंबर 17 पर इसकी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक सैनिक स्कूल का एंट्रेंस टेस्ट 19 जनवरी 2025 यानी रविवार को आयोजित किया जाएगा. 6वीं क्लास का एंट्रेस एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 तक चलेगा जबकि 9वीं क्लास का टेस्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक अवकाश के मामले में भी एंट्रेस टेस्ट की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लंदन से पढ़ाई, यूके लाइसेंस... ब्यूटी विद ब्रेन हैं IAS अतहर आमिर खान की डॉक्टर वाइफ
क्या होगा एग्जाम पैटर्न
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए टेस्ट पेपर में चार विषयों भाषा, गणित, बुद्धि और सामान्य ज्ञान से 300 अंकों के लिए 125 प्रश्न होंगे. भाषा, बुद्धि और सामान्य ज्ञान में, प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा और इन खंडों में कुल अंक 50 होंगे. गणित में 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे.
कक्षा 9 के पेपर में 400 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे. पेपर में गणित, बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय शामिल हैं. गणित सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक 4 अंक का होगा और बाकी 4 सेक्शन में 25 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक 2 अंक का होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AISSEE 2025: कब होगा सैनिक स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम? आवेदन की आखिरी तारीख आज