यूजीसी नेट-नीट पीजी जैसी नेशनल लेवल की परीक्षाओं के रद्द होने के बाद अब राज्य स्तर की परीक्षाएं भी कैंसिल होने लगी हैं. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट(द्वितीय) यानी TET की परीक्षा कैंसिल कर दी. यह परीक्षा 26 जून से 28 जून तक होने वाली है. बोर्ड ने ऐलान किया है कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों को जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- NEET से शुरू हुआ मामला UGC NET तक पहुंचा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बोर्ड ने कहा कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी(स्थापना), परीक्षा में शामिल हो रहे शिक्षकों और सभी संबंधित लोगों को सूचित किया जाता है कि अपरिहार्य कारणों की वजह से शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) स्थगित कर दी गई है. इसके नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा.
यहा पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन-
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/bFbZ6WI4lu
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 22, 2024
बता दें इससे पहले यूजीसी नेट और नीट यूजी से जुड़े पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं. 20 जून को शिक्षा मंत्री ने कथित डार्कनेट पर यूजीसी नेट का पेपर लीक होने के बाद यूजीसी नेट की परीक्षा कैंसिल कर दी थी. इसके पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा भी कैंसिल की जा चुकी है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
UGC NET और NEET PG के बाद अब बिहार TET की परीक्षा भी रद्द, BSEB ने बताई वजह