आईआईटी रुड़की के GATE 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स NIT, IIT, IIIT और CFTI के एमटेक कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं. कई स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल आ सकता है कि क्या गेट की परीक्षा क्रैक करने के बाद सिर्फ एमटेक ही एकमात्र ऑप्शन या उनके लिए करियर के दूसरे रास्ते भी खुलते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए अर्हता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कौन से 7 बेस्ट करियर ऑप्शन्स हो सकते हैं-
यह भी पढ़ें- GATE 2025: IIT रुड़की आज जारी करेगा गेट का रिजल्ट, जानें पिछले साल कैसे रहे थे नतीजे
एमटेक/एमई (पोस्टग्रेजुएशन एडमिशन)-
गेट 2025 के लिए अर्हता हासिल करने के बाद आईआईटी और एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के एम.टेक या एमई कोर्स में दाखिला लेकर पोस्टग्रेजुएशन करने का विकल्प सबसे आम है. गेट 2025 पास करने वाले उम्मीदवार कई यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप के पात्र हैं.
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU)-
GATE 2025 परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों के लिए एक और विकल्प पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) के लिए आवेदन करना है जिसमें टेक्निकल भूमिकाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करते हैं. ONGC, GAIL, SAIL, BHEL, NTPC और IOCL जैसी कंपनियां गेट स्कोर के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करती हैं. इन नौकरियों में बेहतरीन करियर के अवसर, आकर्षक वेतन, अतिरिक्त लाभ और नौकरी की सुरक्षा भी मिलती है.
यह भी पढ़ें- GATE 2025 Admit Card: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें GATE 2025 का एडमिट कार्ड
पीएचडी में एडमिशन-
जो उम्मीदवार रिसर्च और हायर स्टडीज में दिलचस्पी रखते हैं वे भारत के या विदेशी इंस्टीट्यूट्स में पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. GATE स्कोर के साथ कोई भी IIT, NIT और यहां तक कि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकता है.
रिसर्च के मौके-
उम्मीदवार SRO, DRDO, BARC, CSIR लैब्सऔर आईआईटी जैसे रिसर्च और डेवलेपमेंट सेंटर में रिसर्च रोल का विकल्प चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- GATE 2025 का एडमिट कार्ड जारी होने में देरी, IIT Roorkee ने बताई तारीख
MNCs जॉब ऑफर -
मैन्युफैक्चरिंग, टेलिकॉम, सेमीकंडक्टर और आईटी फील्ड में कई मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) GATE पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है. TCS, Infosys, Qualcomm और L&T जैसी कंपनियां कुशल पेशेवरों को बढ़िया सैलरी और करियर ग्रोथ के मौके देती हैं.
टीचिंग वर्क-
पढ़ाने में रुचि रखने वाले उम्मीदवार एकेडमिक रोल्स भी चुन सकते हैं. बढ़िया GATE स्कोर वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चुने जाने की अपार संभावनाएं होती हैं.
स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड-
कई राज्य बिजली बोर्ड GATE योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करते हैं. इनमें से कुछ संगठनों में गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GATE 2025 (सांकेतिक तस्वीर)
GATE 2025 क्रैक करने के बाद पढ़ाई के मिलेंगे ये 7 विकल्प, जानें कहां-कहां पा सकते हैं जॉब