हर साल स्कूल की परीक्षाओं से लेकर कॉलेज-यूनिवर्सिटी में एंट्रेस एग्जाम और दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं तक स्टूडेंट्स को अपनी आधी जिंदगी दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने में बितानी पड़ती है. उन्हें अगले स्तर पर प्रवेश पाने, विश्वविद्यालयों में सीटें सुरक्षित करने या नौकरी पाने के लिए भी कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है. भारत में एजुकेशन को बहुत प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है तो उसका  परिवार, शिक्षक, दोस्त और दूसरे करीबी सहयोगी इसे किसी त्योहार की तरह मनाते हैं. हाल ही में सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के एक स्टूडेंट ने कमाल कर दिया और अपने बेहतरीन अंकों से सभी को चौंका दिया. 

यह भी पढ़ें- UPSC में बार-बार फेल होता था यह इंजीनियर, फिर बदली स्ट्रैटजी और बन गए टॉपर, जानें कितनी मिली रैंक

आरव को किस सब्जेक्ट में मिले कितने मार्क्स

ग्रेटर नोएडा के 15 साल के लड़के ने 2025 की सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 100% अंक हासिल करके सभी को चौंका दिया है. उसे हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर मिले हैं और कुल मिलाकर 500 नंबर हासिल हुए हैं. आरव मल्होत्रा इस साल सीबीएसई स्टार बन गए हैं. जैसे क्रिकेट में कोई बल्लेबाज हर गेंद पर छक्के जड़कर विरोधी टीम को क्लीन स्वीप कर देता है. आरव के मार्क्स भी कुछ ऐसे ही आए.

यह भी पढ़ें- कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी के फौजी शौहर? किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

आरव मल्होत्रा को गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, फ्रेंच और यहां तक ​​कि अपने एडिशनल सब्जेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी 100 में से 100 नंबर मिले. लेकिन उन्हें सोशल स्टडीज में 100 में से 98 मार्क्स ही मिले. हालांकि जब उनके टॉप 5 सब्जेक्ट्स को जोड़ा गया तो उन्हें पूरे 500 नंबर मिले. इतने नंबरों से उन्होंने अपने परिवार को गौरवान्वित किया बल्कि मेधावी स्टूडेंट के रूप में देशभर में फेमस हो गए.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IAF पायलट शिवांगी सिंह जिनके बारे में किया गया पाकिस्तान में पकड़े जाने का झूठा दावा?

किस स्कूल के स्टूडेंट हैं आरव?

उनके ग्रेड की बात करें तो सभी थ्योरी एग्जाम, इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल एग्जाम्स में उन्हें A1 ग्रेड मिला है. आरव एनसीआर क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के नॉलेज पार्क-वी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र है. आरव न केवल पढ़ाई में अच्छे हैं बल्कि वह एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. खास बात यह है कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एडिशनल सब्जेक्ट के रूप में चुना और उसमें भी पूरे नंबर हासिल किए जबकि कई स्टूडेंट्स के लिए यह आसान नहीं है क्योंकि यह एक जटिल और डेवलपिंग सब्जेक्ट है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aarav Malhotra got 500 out of 500 marks in CBSE 10th board 2025 know which school he studies in
Short Title
CBSE 10वीं बोर्ड में इस बच्चे को मिले 500 में से 500 नंबर, जानें किस स्कूल में क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aarav Malhotra CBSE 10th Topper
Caption

Aarav Malhotra CBSE 10th Topper

Date updated
Date published
Home Title

CBSE 10वीं बोर्ड में इस बच्चे को मिले 500 में से 500 नंबर, जानें किस स्कूल में करते हैं पढ़ाई

Word Count
457
Author Type
Author