आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें काफी शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि टीम इंडिया अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. वहीं न्यूजीलैंड ने भी सिर्फ एक मैच गंवाया है, जो भारत के खिलाफ हुआ था. ऐसे में दोनों ही टीमों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. खिताबी मुकाबलों को जीतने के लिए दोनों ही अपनी सारा जोर लगाने वाली है. फाइनल मुकाबला दुबई की उसी पिच पर खेला जाएगा, जिसपर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था. आइए जानते हैं कि उस पिच का मिजाज कैसा है.
फाइनल में कैसी होगी पिच रिपोर्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में इसी मैदान पर मुकाबला खेला गया था, जो काफी रोमांचक मुकाबला रहा था. टीम इंडिया ने 250 रनों के स्कोर को डिफेंड कर लिया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जिसपर भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था.
दुबई को वो पिच काफी धीमी हैं. इस पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भी स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला था. टीम इंडिया को इस पर काफी फायदा मिल सकता है. क्योंकि टीम ने इस मैदान पर अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और चारों में टीम को जीत मिली है. तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच पर मदद नहीं है. हालांकि टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक तीन बार चेज करते हुए और एक बार डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की है.
ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर के हवाले है पिच?
आपको बता दें कि दुबई के मैदान पर कुल चार पिचे हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी के हाथों में है. यहां की सभी चारों पिचें एक-दूसरे से मिलती-जुलती है. यहां की पिचे स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यहां की चारों पिच का इस्तेमाल हो चुका है. ऐसे में फाइनल मुकाबला इन्हीं चारों पिच में से किसी एक पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- BCCI का बड़ा ऐलान, जय शाह की कुर्सी पर बैठेंगे राजीव शुक्ला; जानें पूरा मामला
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND vs NZ Final Pitch Report
जिस पिच पर खेला गया था भारत-पाकिस्तान मैच, उसी पर होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, जानें कैसी है पिच