साहित्य की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि इससे आपको दुनिया देखने का एक अलग नजरिया मिलता है. लोगों को कहानियां, किताबें या फिर उपन्यास को पढ़ना बेहद पसंद आता है. आज हम इस लेख में उपन्यास पर चर्चा करने वाले हैं. उन उपन्यास को खूब पढ़ा जाता है जो अपनी तारीख के प्रासंगिक मुद्दों पर आधारित होते हैं. वहीं, कुछ रचनाएं कालजयी होती हैं. ये हर दौर में लोगों को बेहद पसंद आती हैं. इन रचनाओं की मांग हमेशा बनी रहती है. आज हम ऐसे ही 5 उपन्यासों की बात करने जा रहे हैं. ये हिंदी की बेस्ट सेलिंग नोवेल हैं. इनकी कहानियां विचार उत्तेजक हैं. इसे पढ़कर आप भावनाओं और संवेदनाओं के तिलिस्म में खो जाएंगे. इसे पढ़ते हुए आपकी नजर कागज के पन्नों पर होती है, और दिमाग ताकतवर तस्वीरों को गढ़ रहा होता है. सारी ही घटनाएं जैसे आंखो-देखी हो रही हो. ये तस्वीरें आपके जेहन में हमेशा के लिए छप जाती हैं. आइए हिंदी के सबसे ज्यादा बिकने वाले ऐसे उपन्यास के बारे में जानते हैं, और इनके छोटे-छोटे रिव्यू का लुत्फ उठाते हैं.

.

किताब- संयोग
लेखक- यश यादव
मूल्य- 125 रुपए
प्रकाशक- स्टोरी मिरर इन्फोटेक प्राइवेट

ये रचना अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास में शामिल है. ये उपन्यास वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है, जो खुद लेखक के साथ घट चुकी है. यह मुंबई की एक खूबसूरत प्रेम कहानी है. इसका मुख्य किरदार यश अपने सपनों को पूरा करने आया है. हालांकि, कहानी आगे चलकर जीवन के वास्तविक चुनौतियों से टकराती है. इस दौरान यश को अहसास होता है कि एक अनजान शहर में धन, प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा हासिल करना कठिन है. इसकी कहानी आगे चलकर और भी दिलचस्प हो जाती है. पाठकों को इस उपन्यास का लुत्फ जरूर उठाना चाहिए.

.

किताब- कर्मभूमि
लेखक- प्रेमचंद
मूल्य- 189 रुपए
प्रकाशक- साहित्य सरोवर

ये हिंदी भाषा का एक बेहद ही सुंदर उपन्यास है. इसकी कहानी 1930 के दशक में उत्तर प्रदेश में घटित होती है. यह अपने आप में एक क्लासिक साहित्य है. इसमें सियासी इंकलाब और सुधारों की कई दास्तां समाहित है. ये रचना शहरी परिवेश में अपनी पहचान, महत्वाकांक्षाओं और सिद्धांतों के साथ संघर्ष करने वाले व्यक्तियों के जीवन की पड़ताल करती है. इसका मुख्य किरदार अमरकांत नाम का एक लड़का है. ये लड़का बेहद बुद्धिमान और आदर्शवादी है. उसे दुनिया में अपनी पहचान और लक्ष्य को लेकर कई संघर्षों का सामना करना है.

.

किताब- मानसरोवर
लेखक- प्रेमचंद
मूल्य- 199 रुपए
प्रकाशक- फिंगरप्रिंट प्रकाशन

यह प्रेमचंद की लिखी गई एक बेहतरीन रचना है. इस उपन्यास में 27 कहानियां मौजूद हैं. ये सारी कहानियां हमारी जिंदगी में मौजूद कुविचारों को उजागर करता है. इसकी कहानी मूल रूप से जाति, वर्ग, ज़मींदारी व्यवस्था, सामंतवाद, सांप्रदायिकता, गरीबी और पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं की स्थिति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करती हैं.

.

किताब- मृणालिनी  
लेखक- बंकिम चंद्र चटर्जी
मूल्य- 119 रुपए
प्रकाशक- फिंगरप्रिंट प्रकाशन

इसकी कहानी मगध के राजकुमार हेमचंद्र और उनकी प्रेमिका मृणालिन के इर्द-गिर्द घूमती है. मृणालिन मूल रूप से मथुरा की एक मध्यमवर्गीय लड़की है. दोनों इस कदर प्यार में पड़ जाते हैं कि चीजें अराजक होने लगती हैं. राजकुमार कमजोर होने लगते हैं. वो राष्ट्र को लेकर अपने कर्तव्यों को भूलने लगते हैं. हालांकि, उन्हें अहसास है कि वो दो अलग-अलग दुनिया में जी रहे हैं.

.

किताब- पथ के दावेदार
लेखक- शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
मूल्य- 139 रुपए
प्रकाशक- फिंगरप्रिंट प्रकाशन

ये उपन्यास सामाजिक संकीर्णता को रेखांकित करता है. साथ ही प्रेम और क्रांति का मार्ग भी बताता है. उपन्यास में क्रांति को एक बड़े लक्ष्य के तौर पर दर्शाया गया है. इसे जीवन, मृत्यु, पाप और पुण्य सबसे बड़ा पेश किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि क्रांति कभी भी शांतिपूर्ण तरीके से प्राप्त नहीं होती, बल्कि इसे पाने के लिए हिंसा का रास्ता अपनाना पड़ता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
5 best selling hindi novels of all time must read some indian classics
Short Title
'रोने के लिए हम एकांत ढूंढते हैं, हंसने के लिए अनेकांत', पढ़िए हिंदी के 5 Best-S
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिंदी के 5 Best-Selling उपन्यास, जो आपकी सोच को देंगे नए आयाम
Caption

हिंदी के 5 Best-Selling उपन्यास, जो आपकी सोच को देंगे नए आयाम

Date updated
Date published
Home Title

'रोने के लिए हम एकांत ढूंढते हैं, हंसने के लिए अनेकांत', पढ़िए हिंदी के 5 Best-Selling उपन्यास

Word Count
649
Author Type
Author