डीएनए हिंदी : हर साल 18 मई को World AIDS Vaccine Day मनाया जाता है. यह दिन एड्स की वैक्सीन बनाने में लगातार जुटे वैज्ञानिकों की मेहनत को सराहने का दिन है. गौरतलब है कि एड्स का वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है पर चिकित्सा विज्ञान निरंतर इस दिशा में शोधरत है कि  Human Immunodeficiency Virus (HIV) से लड़ने के लिए वैक्सीन का जल्द इज़ाद कर लिया जाए. इस दिन का उद्देश्य एड्स और HIV के प्रति अवेयरनेस पैदा करना भी है. 

कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत 
1997 में मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में बिल क्लिंटन ने एक भाषण दिया था. उन्होंने अपने इस भाषण में कहा था कि HIV पर नियंत्रण पाने का एक ही तरीका है और वह वैक्सीन है. 1998 में उस भाषण के क्लू लेते है पहला World AIDS Vaccine Day मनाया गया. 
ध्यान देने वाली बात यह है कि दुनिया भर में HIV बहुत बड़ी स्वास्थ्य समस्या है. 2019 के अंत तक लगभग 3 करोड़ 80 लाख लोग इस बीमारी के शिकार थे. हालांकि, समय हो मेडिकल सुविधाओं के विकास के साथ HIV के साथ लोग अब कुछ हद तक ठीक-ठाक जीवन जी पाने में सक्षम हो पा रहे हैं. 

World Hypertension Day 2022 : हाई ब्लडप्रेशर है ख़तरनाक, लो ब्लड प्रेशर के बारे में जानिए 

क्या कहना है लोगों का Vaccine और AIDS के बारे में 
1. बच्चों को हंसी और प्यार दीजिये, एड्स मत दीजिये - नेल्सन मंडेला 
2. एड्स ऐसी बीमारी है जिसके बारे में बात करना भी मुश्किल है - बिल गेट्स 
3. कोई भी वास्तव में बदलाव ला सकता है. आपकी आवाज़ उस वैश्विक क्रांति के लिए चाहिए जो आपकी दुनिया बदल सकती है - पीयर्स ब्रॉसनन 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
World AIDS Vaccine Day reminds about continual efforts towards this and also creates awareness
Short Title
World AIDS Vaccine Day : याद रहे कि वैज्ञानिक एक दिन वैक्सीन बना लेंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तस्वीर साभार DNA
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published
Home Title

World AIDS Vaccine Day : याद रहे कि  वैज्ञानिक एक दिन वैक्सीन बना लेंगे, तब तक AIDS से रहें सावधान