डीएनए हिंदी: एसिड, जहरीली चीजें, आग पकड़ने वाले लिक्विड, विस्फोटक और ब्लीच जैसी चीजें Flight में ले जाना मना होता है. वैसे भी ये चीजें नाम से भी खतरनाक हैं तो आप समझ ही सकते हैं कि इन्हें ले जाना मना क्यों होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Airplane में Fountain Pen ले जाना भी मना होता है? क्या आपने कभी सोचा कि पेन जैसी चीज इतनी खतरनाक क्यों होती है? आखिर क्या वजह है? क्या इसे चाकू की कैटेगरी में रखा जाता है? अगर अभी तक आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो कोई फिकर नॉट हम हैं ना. हम आपको बताते हैं कि आखिर फाउंटेन पेन में ऐसा क्या है जो इसे ले जाने से मना किया जाता है.
फ़ाउंटेन पेन के साथ क्यों हो रही हैं नाइंसाफी?
बात दरअसल यह है कि हवाई जहाज़ 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं. ऊंचाई के साथ atmospheric pressure कम हो जाता है वहीं फाउंटेन पेन के अंदर मौजूद इंक का atmospheric pressure हाई होता है. हाई ऑल्टिट्यूड पर प्रेशर में फर्क होने की वजह से एयर कॉलम फाउंटेन पेन की इंक पर दबाव डालता है. इस वजह से इंक पेन की निब के पास जमा हो जाती है और पेन लीक करने लगता है.
फ्लाइट में कैसे ले जाएं फाउंटेन पेन?
अगर आप अपने साथ फाउंटेन पेन लेकर जाना चाहते हैं तो आपको खास खयाल रखना होगा. आसान सा तरीका यह है कि आप अपने पेन से इंक निकाल दें. दूसरा तरीका यह है कि आप ऐसी इंक ले जाएं जिसमें कम से कम हवा हो. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेशर में फर्क आने पर इस पर कम दबाव पड़ेगा. कभी भूल कर भी आधी इंक भरे हुए पेन को न लेकर जाएं. इससे पेन लीक होने की ज़्यादा संभावनाएं हैं. ये तरीके तब ही काम आ सकते हैं जब एयरलाइन कंपनी ने आपको फाउंटेन पेन ले जाने की इजाजत दी हो.
ये भी पढ़ें:
1- DNA एक्सप्लेनर: गाड़ियों के लिए क्यों जरूरी है semiconductor chip, क्या है इनकी कमी का कारण ?
2- DNA एक्सप्लेनर: क्यों राष्ट्रीय शोक में आधा झुकाया जाता है झंडा, क्या हैं इससे जुड़े नियम?
- Log in to post comments
आखिर क्यों हवाई जहाज में साथ लेकर नहीं जा सकते Fountain Pen ?