डीएनए हिंदी: VIP और VVIP दो ऐसे शब्द हैं जो हमारे लिए नए नहीं हैं. कभी हम खुद को ही वीआईपी समझते हैं तो वहीं कभी किसी और पर कमेंट करने के लिए उसे वीआईपी कह देते हैं लेकिन कभी हमने इस पर ज्यादा गौर नहीं किया कि आखिर VIP और VVIP में फर्क क्या होता है. दोनों ही अगर Important हैं तो फिर फर्क क्या है?
VIP और VVIP बेसिक अंतर
VIP का मतलब होता है Very Important Person. इन्हें आम लोगों से ज्यादा अहमियत मिलती है. VVIP का मतलब होता है Very Very Important Person. इन्हें VIP से ज्यादा अहमियत दी जाती है.
कौन होता है VIP ?
कोई भी भी शख्स अलग-अलग वजह से VIP हो सकता है. अगर आप मिलीनियर हैं या आपके पास बहुत पैसा है तो आप वीआईपी हैं. इसके अलावा अगर आप फेमस हैं जैसे फिल्म स्टार, सिंगर या किसी अहम पद पर हैं या किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं तो आप वीआपी हैं.
VIP को अलग-अलग तरह की सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें बेहतर प्रॉडक्ट और सुविधाएं दी जाती हैं. उनके लिए वीआईपी एंट्री और एग्जिट पॉइंट रखे जाते हैं. कहीं-कहीं होटल या किसी और जगह वीआईपी एरिया का टैग होता है जहां हर किसी को जाने की इजाजत नहीं होती. VIPs के पास अपने खुद के बॉडीगार्ड होते हैं और अगर वे सेना के किसी ऊंचे पद या राजनीति से जुड़ी शख्सियत होती है तो उन्हें बॉडीगार्ड दिए जाते हैं.
क्या है VVIP टैग ?
VVIP को VIP से ज्यादा अहम माना जाता है. यह शब्द कम ही इस्तेमाल होता है. यह ज्यादातर सुरक्षा से जुड़े मामलों में इस्तेमाल होता है. VVIP के पास VIP से ज्यादा सुरक्षा होती है. वैसे यह टर्म टिकट और पैकेजेस के लिए भी इस्तेमाल होता है. VVIP टिकट बहुत महंगी होती हैं.
देश में VIP और VVIP की सूची
1. राष्ट्रपति
2. उपराष्ट्रपति
3. राज्यपाल और उपराज्यपाल
4. राज्य सभा, लोक सभा और विधान सभाओं के अध्यक्ष
5. सांसद (MP), विधायक (MLA), विधान पार्षद, निगम पार्षद, IAS और IPS अधिकारी
6. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और जनप्रतिनिधि
7. चीफ जस्टिस
8. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीश
9. मीडियाकर्मी और एडिटर्स को वीआईपी और वीवीआईपी के रूप में भी जाना जाता है.
10. विदेश से आए वीआईपी लोगों को भी खास प्रोटोकाल के तहत ट्रीट किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
1- Knowledge News: Railway Station को हिंदी में क्या कहते हैं?
2- उंगली से क्यों नहीं मिटती चुनावी स्याही ? जानें चुनाव में कब से हो रहा है Election Ink का इस्तेमाल
- Log in to post comments
VIP और VVIP में क्या अंतर होता है ? दोनों ही जरूरी लेकिन फिर भी अलग-अलग