डीएनए हिंदी: वे बदनसीब होते हैं जो कभी ख्वाब नहीं देखते हैं. वे खुशनसीब होते हैं जो ख्वाब देखते हैं और जिनके ख्वाब फूलों के नाईं खिल उठते हैं. मगर यह सच है कि ख्वाबों को हकीकत में बदलना आसान नहीं होता. इसके लिए प्रतिभा, प्रयास और लगन चाहिए. अंतरिक्ष अपने आप में एक ख्वाब है. रहस्य और उत्तेजना से भरा हुआ और उसमें छलांग उससे भी बड़ा ख्वाब. यह अंतरिक्ष ही है, जहां से धरती बहुत हसीन दिखती है और हिन्दुस्तान सारे जहां से अच्छा...

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की बात करें तो एक लंबी गाथा उभरती है और उभरता है एक नाम सात सुरों की तरह मीठा और सात रंगों की तरह खूबसूरत चमकीला, सात अक्षरों से बुना हुआ नाम-विक्रम साराभाई.

भारत को अंतरिक्ष कार्यक्रम साराभाई की देन है. साराभाई अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को विश्व के मानचित्र पर लाए. उनका मस्तिष्क वैज्ञानिक का था और हृदय कलाकार का. विज्ञान और कला के मणिकांचन योग का पर्याय थे विक्रम साराभाई. उनके कार्यों की परिधि व्यापक थी. उनके योगदान का दायरा बड़ा था. कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, औषधि, नाभिकीय ऊर्जा... सब कुछ इस दायरे में समाहित था. उनकी रुचियों का फलक भी बड़ा था. वहां ललित कलाओं की मौजूदगी थी. उनमें अपने विचारों को संस्थागत रूप देने की अद्भुत क्षमता थी. वह विनम्र और मिलनसार थे. शालीनता से वे लोगों का दिल जीत लेते थे और जैसा कि डॉ. सुबोध महंती कहते हैं, 'साराभाई एक सृजनशील वैज्ञानिक के साथ-साथ एक सफल और अग्रदृष्टा उद्यमी, शिक्षाविद्, कला के पारखी, सामाजिक परिवर्तन के प्रखर समर्थक तथा अग्रणी प्रबंध-शिक्षक भी थे.' जैसा कि नोबेल विजेता फ्रांसीसी वैज्ञानिक पियरे क्यूरी ने कहा था, उनके लिए जीवन का प्रयोजन था जीवन को स्वप्न बनाना और स्वप्न को वास्तविकता में बदलना. साराभाई भी इसी मिट्टी के बने थे. एक कदम आगे बढ़कर उन्होंने औरों को स्वप्न देखना और उन्हें साकार करना भी सिखाया.
 
विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त, 1919 को अहमदाबाद के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ. पैतृक निवास द रिट्रीट में विभिन्न संकायों से जुड़े लोगों का आना-जाना लगा रहता था. गणमान्य व्यक्तियों से लेकर नेता, उद्योगपति, कलाकार तक सभी आते. नये विचार. नयी रोशनी. नयी संरचनाएं. नयी परंपराएं. 

ये भी पढ़ें-  ये थे ISRO की स्थापना करने वाले Rocket Boys, इनकी दोस्ती भी पेश करती है मिसाल 

मादाम मारिया मांटेसरी का असर मां सरलादेवी पर भी पड़ा. उन्होंने मांटेसरी स्कूल खोला. बालक विक्रम की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा यहीं हुई. फिर गुजरात कॉलेज से इंटर किया. प्रिय विषय विज्ञान. साधनों की कमी न थी तो सन् 1937 में ब्रिटेन में कैम्ब्रिज के सेंट जॉन्स कॉलेज में दाखिला ले लिया. वहां से सन् 1940 में प्राकृतिक विज्ञान में ट्राइपोस करके निकले. द्वितीय विश्वसमर की वेला थी. लिहाजा भारत लौट आए और बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान से जुड़ गए. वहां उन्होंने चंद्रशेखर वेंकट रमन की निगरानी में ब्रह्मांड (कॉस्मिक) किरणों का अध्ययन प्रारंभ किया. कॉस्मिक किरणों के टाइम डिस्ट्रीब्यूशन पर उनका पहला शोधपत्र ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ साइंसेज’ में प्रकाशित हुआ. 

उनकी देख-रेख में 19 शोधार्थियों ने पीएचडी की और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में उनके 86 एकाकी या साझा शोधपत्र प्रकाशित हुए. द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति पर साराभाई दोबारा कैंब्रिज गए और कॉस्मिक किरण भौतिकी में पीएचडी की डिग्री हासिल की. सन् 1947 में पीएचडी कर वे स्वदेश लौट आए, लेकिन ब्रह्मांड किरणों पर उनके अनुसंधान में कमी न आई. जनवरी, 1966 में विमान हादसे में होमी जहांगीर भाभा के निधन के बाद उनसे परमाणु ऊर्जा आयोग की अध्यक्षता का दायित्व वहन करने का आग्रह किया गया. उस समय वह तीन जिम्मेदारियां संभाल रहे थे. एक तो वह भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में निदेशक थे और ब्रह्मांड किरण भौतिकी के प्रोफेसर भी. वह स्वयं भी अनुसंधानरत थे और पीएचडी के छात्रों का निदेशन भी कर रहे थे. इसके अतिरिक्त वह अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम से संबंद्ध राष्ट्रीय समिति के भी अध्यक्ष थे. वहां उन्हें रॉकेट व अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की विकास परियोजनाओं को देखना होता था. 

ये भी पढ़ें- Knowledge News: पुराने समय में कबूतर ही क्यों ले जाते थे चिट्ठी, कोई दूसरा पक्षी क्यों नहीं?

इसके साथ ही रसायन और औषधि से संबद्ध व्यापारिक घरानों के लिए नीति निर्धारण, परिचालन, अनुसंधान और मूल्यांकन का दायित्व भी उन पर था. वह अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की न्यूक्लियर साइंस लैब से भी जुड़े हुए थे. कांधे पर जिम्मेदारियों की कमी न थी, लेकिन वह राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व से विमुख न हुए. प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू से उनका पत्राचार और विमर्श हुआ. सबकी नजरें उन्हीं की ओर थीं. अंतत: उन्होंने खानदानी व्यवस्था से किनारा किया और दायित्व संभालने के लिए हामी भर दी. मई, 1966 से मृत्युपर्यंत यानी लगभग पांच साल तक वह भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम और अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम में नाभिकीय भूमिका में रहे.

विक्रम साराभाई को संस्थानों को गढ़ने में महारत हासिल थी. टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी से उनका वास्ता न था, लेकिन उन्होंने अहमदाबाद टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज रिसर्च एसोसिएशन जैसी संस्था खड़ी कर दी. इस संस्था ने भारत में वस्त्रोद्योग के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभाई. उनके द्वारा स्थापित कुछ अन्य महत्वपूर्ण संस्थान हैं- भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला (हैदराबाद), विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (तिरुअनंतपुरम), फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर (कल्पक्कम), परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन परियोजना (कलकत्ता), भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निगम लिमिटेड (हैदराबाद), भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड (जदगुड़ा, बिहार). 

अहमदाबाद में ही उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थान, सामुदायिक विज्ञान केन्द्र और अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र की स्थापना की. पत्नी मृणालिनी के साथ संस्थापित अभिनय कला दर्पण अकादमी अहमदाबाद को उनकी एक और सौगात है. साराभाई दंपत्ति का कला एवं संस्कृति में गहरा दखल था. मृणालिनी के साथ उन्होंने ‘दर्पण’ की भी स्थापना की. स्वयं विक्रम साराभाई की छायांकन, पुरातत्व और ललित कला में कहन अभिरुचि थी. उनका व्यक्तित्व मोहक व लुभावना था और वह थोड़ी देर बातचीत से ही व्यक्ति की थाह ले लेते थे.

विक्रम साराभाई में समय के पार देखने की विलक्षण दृष्टि थी. उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में निहित प्रचुर संभावनाओं को पहचानने में देर नहीं लगी. संचार, मौसम विज्ञान, प्राकृतिक संसाधनों की खोज और मौसम विषयक भविष्यवाणी में इनकी उपयोगिता को बूझने में उन्हें देर नहीं लगी. अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अहमदाबाद स्थित उनकी भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला ने अल्प समय में अग्रणी स्थान अर्जित किया. वह रॉकेट प्रौद्योगिकी और उपग्रह के जरिये टीवी प्रसारण में भी अग्रदूत रहे. दवा उद्योग में उनकी गहरी पैठ थी और वे औषधियों में गुणवत्ता और उसके मानकों को लागू करने के सख्त हिमायती थे. उन्होंने औषधि-उद्योग में इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग और ऑपरेशंस रिसर्च टेक्निक का सूत्रपात किया. औषधि-निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

30 दिसंबर, 1971 को केरल में कोवलम में उनका निधन हुआ. अपने पीछे वह एक लिगैसी छोड़ गए. उनके सम्मान में सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) स्थित अंतरराष्ट्रीय खगोलविज्ञान संघ ने सन् 1974 में सी ऑफ सेरेनिटी में चंद्रमा के बेसल ज्वालामुखी विवर को ‘साराभाई क्रेटर’ नाम दिया.

ये भी पढ़ें- Ramabai Ambedkar Death Anniversary: 'स्त्री शक्ति' जिसने बनाया आंबेडकर को 'बाबासाहेब'

डॉ. सुधीर सक्सेना

(डॉ. सुधीर सक्सेना लेखक, पत्रकार और कवि हैं.  'माया' और 'दुनिया इन दिनों' के संपादक रह चुके हैं.)

(यहां दिए गए विचार लेखक के नितांत निजी विचार हैं. यह आवश्यक नहीं कि डीएनए हिन्दी इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे और आपत्ति के लिए केवल लेखक ज़िम्मेदार है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vikram sarabhai life and career story by the pen of dr sudhir saxena
Short Title
Vikram Sarabhai: सात सुरो से बना, सात रंगों से सजा अंतरिक्ष की दुनिया का एक सजील
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vikram sarabhai
Caption

vikram sarabhai

Date updated
Date published
Home Title

Vikram Sarabhai: सात सुरो से बना, सात रंगों से सजा अंतरिक्ष की दुनिया का एक सजीला नाम