डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन स्टार बन जाए, कहा नहीं जा सकता. कई लोग अपने अलहदा अंदाज के लिए फेमस हो जाते हैं, फिर सोशल मीडिया उन्हें बड़ा मंच दिला देता है.

कुछ ऐसा ही हुआ है तुर्की के एक आइसक्रीम शॉपकीपर के साथ. सिलगिन डोंडरमेसी के नाम से स्टार बन चुका ये शॉपकीपर अक्सर वायरल वीडियोज में देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर ये शॉपकीपर लिखता है- ''हम सिर्फ आइसक्रीम ऑफर नहीं करते. हम म्यूजिक और डांस एंटरटेनमेंट भी ऑफर करते हैं.''

https://www.instagram.com/tv/CXEouSvDh1j/?utm_medium=copy_link

तुर्की के एंटाल्या शहर की सड़क पर अपने कियोस्क में आइसक्रीम बेचने वाले सिलगिन कस्टमर्स के साथ 'कलबिमसिन' सॉन्ग पर थिरकते नजर आते हैं. खास बात ये है कि वह इस सॉन्ग का अधिकारिक वीडियो भी रिकॉर्ड कर चुके हैं. अब वे एक आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बना चुके हैं और कई लोग तुर्की के शहर में उन्हें ढूंढ़ते नजर आते हैं.

सोशल मीडिया स्टार

सिलगिन के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं, जबकि टिकटॉक पर 15.3 मिलियन और यूट्यूब पर 9 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हैं.

हाल ही में, टिकटॉक और इंस्टाग्राम की पहचान के मामले में उन्होंने टैब्लॉयड हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है. टिकटॉक पर 15 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंच चुके आइसक्रीम बनाने वाले सिलगिन का असली नाम 'मेहमत दिनक' है.

उन्होंने 2004 में मुस्तफा कमाल विश्वविद्यालय से स्नातक किया. वह कुछ समय से आइसक्रीम बना रहे थे. शुरुआत में वह आइसक्रीम ऑफर करने के दौरान शूट किए गए डांस वीडियो के लिए जाने गए, बाद में वह अपने ग्राहकों के डांस करने लगे, जिसने उनकी पहचान को दोगुना कर दिया.

मेहमत ने की मेहनत
मेहमत दिनक ने पहले पेटीसरी और मेन्यूफेक्चरिंग में काम किया. दिनक ने 3 साल में 60 किलो वजन कम किया. इसके बाद मेहमत ने लंबे समय तक आइसक्रीम बेचने की कोशिश की लेकिन वे जब इसे बेचने में नाकामयाब रहे, तब उन्होंने इसका प्रचार करने के लिए आइसक्रीम बेचने के साथ डांस करना शुरू कर दिया.

अपने डांस और म्यूजिक के लिए जाने जाने वाले मेहमत दिनक एंटाल्या में रहते हैं. क्रेजी आइसक्रीम शॉप की जगह एंटाल्या अक्कापार्क एवीएम के सामने चौक में स्थित है. उनका डांस देखने दुनियाभर से लोग आते हैं.

इस तरह बन गए स्टार
मेहमत ने अरबी गीत 'शकले हैबेटेक' के साथ खुद को लाखों लोगों के सामने पेश किया. उन्होंने आइसक्रीम परोसते हुए यह गाना गाना शुरू किया और उनके वीडियो शूट किए गए. उसके बाद ये अरबी गाना उनके लगातार बनाए वीडियो में आया और इस तरह वो मशहूर हो गए. इसके बाद मेहमत दिनक ने अरबी गीत के बाद अपना खुद का गीत "कलबिमसिन" लॉन्च किया. इसे उन्होंने लिखा और संगीतबद्ध किया है. इंडिया सहित कई देशों में उनके लाखों फॉलोअर हैं. कई लोग इस सॉन्ग पर उनके जैसा डांस करते नजर आते हैं.

Url Title
Turkish Ice Cream is celebrated all over the world, people go to this shop to dance
Short Title
जानिए कौन है आइसक्रीम शॉप पर डांस से दीवाना बनाने वाला ये शख्स...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cilgin dondurmaci
Caption

cilgin dondurmaci

Date updated
Date published