डीएनए हिंदी: कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद जहां बिजनेस में मंदी आने लगी है वहीं इसके बावजूद शेयर बाजार के इंडेक्स में लगातार तेजी देखी जा रही है. कई सारे ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स भी हैं जो लगातार अपर सर्किट में खुल और बंद हो रहे हैं. हालांकि मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश जोखिम भरा होता है क्योंकि स्टॉक में कम लिक्विडिटी के कारण इसमें उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है. बहरहाल, अगर किसी कंपनी के मार्केट कैप मजबूत हैं तो पेनी स्टॉक में निवेश करने पर निवेशक मालामाल बन सकते हैं. यहां हम एक्सपर्ट्स की सलाह के मुताबिक कुछ ऐसे ही पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनमें निवेश करना मुनाफे का सौदा साबित होगा.

सुजलोन एनर्जी (Suzlon Energy)

सुजलोन एनर्जी (Suzlon Energy) में निवेश करने का यह बेहतरीन मौका है. सुजलोन एनर्जी के शेयर इस 10 रुपये से लेकर 8 रुपये के बीच बने हुए. शुक्रवार को यह अपर सर्किट में बंद हुआ था. निवेशक अगर सुजलोन एनर्जी (Suzlon Energy) में लॉन्ग टर्म के तौर पर निवेश करते हैं तो यह स्टॉक अच्छा प्रॉफिट दे सकता है. पिछले साल 2021 से लेकर अभी तक अगर इसके चाल पर नजर डालें तो इसने निवेशकों को 36.22% का प्रॉफिट दिया है. एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को इसे खरीदारी की सलाह दी है और 15 रुपये से लेकर 20 रुपये के ऊपर का टारगेट रखा गया है.

आईएफसीआई (IFCI)  

आईएफसीआई (IFCI) शुक्रवार को 16.40 पैसे पर बंद हुआ था. निवेशकों के लिए आईएफसीआई में इस वक्त निवेश करना मुनाफा भुनाने का सौदा साबित हो सकता है. हालांकि यह स्टॉक 14 रुपये से लेकर 16 रुपये के बीच ही ट्रेड कर रहा है, जो इसका सपोर्ट सिस्टम बना हुआ है. एक्सपर्ट्स की सलाह मानें तो इसका टारगेट प्राइस 30 रुपये के ऊपर रखा गया है. हालांकि इसने पिछले साल से लेकर अभी तक अपने निवेशकों को 60.78% का मुनाफा दिया है.

वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) 

वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) का स्टॉक 13.50 पैसे से लेकर 15.10 के बीच में बना हुआ है. पिछले साल से लेकर अभी तक इसने अपने निवेशकों को 28% का मुनाफा दिया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे चलकर यह और अच्छा मुनाफा दे सकता है और इसका टारगेट प्राइस 30 रुपये के ऊपर रखा गया है. हालांकि, अगर निवेशक इसमें बने रहते हैं तो फ्यूचर में काफी अच्छा प्रॉफिट हो सकता है.

Url Title
These multibagger penny stocks can give huge profits, experts give buying advice
Short Title
ये मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स दे सकते हैं भारी मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Multibagger stock
Date updated
Date published