डीएनए हिंदी: एक समय था जब लोगों में सरकारी नौकरी को लेकर क्रेज देखा जाता था, उसके बाद प्राइवेट नौकरियों की तरफ लोग भगाने लगे. लेकिन हाल फिलहाल के हालात को देखते हुए लोगों में बिजनेस को लेकर क्रेज बढ़ गया है. पिछले दो सालों में बड़ी संख्या में लोगों ने खुद का व्यापार शुरू किया है और इसमें सफल भी हो रहे हैं.
आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसके जरिये आप महीने के 5 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं.
E-commerce का क्षेत्र फैलने से कार्डबोर्ड की डिमांड तेजी के साथ मार्केट में फ़ैल रही है. कसी भी तरह के सामान की पैकिंग के लिए कार्डबोर्ड की जरुरत होती है.

कार्डबोर्ड का व्यापार

कार्डबोर्ड एक ऐसी चीज है जिसकी जरुरत पूरे साल रहती है. इस बिजनेस को शुरू करके आप भी अच्छा खासा फायदा कम सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि आप इस बिजनेस से महीने में लाखों रूपये कैसे कमा सकते हैं.

कार्डबोर्ड के लिए कच्चा माल

रॉ मैटेरियल में जो सबसे जरुरी चीज है वह क्राफ्ट पेपर है. यह बाजार में आपको 30 से 40 रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जायेगा. बॉक्स की क्वालिटी अच्छी रखने के लिए जरुरी है कि क्राफ्ट पेपर की क्वालिटी अच्छी हो.

बिजनेस शुरू करने के लिए जगह की जरुरत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 5 हजार स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी. जिसमें आप कार्डबोर्ड बनाने के लिए प्लांट भी लगायेंगे और माल रखने के लिए गोदाम के तौर पर भी इस्तेमाल करेंगे.

कार्डबोर्ड के लिए मशीन का इस्तेमाल

कार्डबोर्ड के बिजनेस के लिए आपको दो तरह के मशीनों की जरुरत पड़ेगी, पहली Semi Automatic Machine  और दूसरी है Fully Automatic Machine. इन दोनों के investment और आकार में काफी अंतर है.

कार्डबोर्ड बिजनेस में प्रॉफिट

कार्डबोर्ड बिजनेस में अगर प्रॉफिट कि बात की जाये तो इसकी डिमांड पूरे साल रहती है. सबसे खास बात यह है कि इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा रहता है. अगर आपके कॉन्टेक्ट्स अच्छे हैं तो आप आसानी से महीने के 5 से 7 लाख रूपये कमा सकते हैं.

कार्डबोर्ड बिजनेस में कितना होगा निवेश?

इस बिजनेस में लगभग आपको 40 से 50 लाख तक का निवेश करना होगा. अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं तो ऐसे लोगों की मदद करने के लिए बहुत सारी सरकारी योजनाएं हैं जिनका आप लाभ उठाकर भी यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

Url Title
Smart Business Ideas: Earn 5 to 10 lakh rupees a month from this business, know how?
Short Title
Smart Business Ideas: इस बिजनेस से कमाएं महीने के 5 से 10 लाख रूपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cardboard business
Date updated
Date published