किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पूंजी की जरुरत होती है. लेकिन अगर आपके पास लाखों की पूंजी नही भी है तो भी आप अपना बिजनेस का सपना पूरा कर सकते हैं और इससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे करना बेहद ही आसान है और महीने के आपको 50 से 1 लाख रुपये तक का मुनाफा भी होगा. जी हां हम बात कर रहे किराना शॉप (Grocery Shop Business) की. इस बिजनेस को आप 45 से 50 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम लोग किराना शॉप पर जाते हैं लेकिन हम सबसे पहले यह देखते हैं की हमारे आस-पास कोई शॉप हो तो वहीं जाकर सामान ले लें. इस तरह से अगर आप भी इस बिज़नस की शुरुआत करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको आपके आस-पास नजर घुमा लेना चाहिए कि कितने किराने के शॉप हैं. 

यह देखने में छोटा व्यापार जरुर है लेकिन है काफी मुनाफेवाला. तो इस small business से आप अपने आसपास के लोगों के ख़ास बन जायेंगे. किराना की दुकान एक ऐसा व्यापार है जो हर गली मोहल्ले की जरूरतों को पूरा करता है. एक सफल किराने की दुकान को शुरू करने के लिए सबसे जरुरी है कि आपके दुकान में वह सारी चीजें मौजूद हों जो आमतौर पर लोग इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि अगर आप अपने ग्राहकों की आवश्कता को देखते हुए सामान नहीं रखेंगे तो आपको मुनाफा होने में समस्या आयेगी.

किराना शॉप कहां खोलें 

किराना शॉप ऐसी जगह पर खोलें जहां लोगों की ज्यादा आवाजाही हो. इसके लिए आप चाहें तो मोहल्ले के बीच में दुकान खोल सकते हैं. नहीं तो मोहल्ले के नुक्कड़ पर दुकान खोलने का आईडिया काफी फायदेमंद रहेगा. इसके अलावा आप अपने ग्राहकों को अन्य दुकानदारों से थोड़ा ज्यादा डिस्काउंट देकर भी सामान बेच सकते हैं या ग्राहकों को लुभाने के लिए समय समय पर आकर्षक ऑफर रखें.

किराना शॉप खोलने में कितना आएगा खर्च?

किराना शॉप आप एक गांव से लेकर शहर कहीं भी खोल सकते हैं. हालांकि इसे खोलने में 50 हजार तक की लागत आ सकती है. लेकिन आपको महीने के कम से कम 50 से 1 लाख तक का मुनाफा होगा.

Url Title
Small Business Idea: Start this business with very low cost and earn lakhs of rupees per month
Short Title
Small Business Idea: बहुत कम लागत से शुरू करें यह बिजनेस और महीने के कमाएं लाखों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Grocery Shop Business
Date updated
Date published