डीएनए हिंदी: हम में से कई लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी और के अंडर काम नहीं करना चाहते. लेकिन ज्यादा पैसा लगाकर बिजनेस खोलने पर रिस्क भी है. कहीं बिजनेस नहीं चला तो? कोरोना महामारी के समय में बिजनेस का हाल तो सबने देख लिया कि कैसे कोरोना की इसपर मार पड़ी. तो, आपको ज्यादा रिस्क भी ना उठाना पड़े और खुद का बिजनेस हो इसके लिए आज हम आपको बहुत ही बिजनेस आईडिया (business idea) देंगे.

रियल स्टेट (real estate) के बारे में हम सभी ने सुना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस बिजनेस को करना कितना आसान और मुनाफे वाला है. इस बिजनेस को आप गांव से लेकर शहर कहीं भी कर सकते हैं. इस तरह के बिजनेस में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोलकर कमीशन (commission) के तौर पर मुनाफा कमा सकते हैं.

रियल स्टेट ऑफिस खोलने के लिए क्या चाहिए

रियल स्टेट (real estate) ऑफिस खोलना बेहद ही आसान है. इसके लिए आपका अच्छा कांटेक्ट (contact) होना चाहिए. अपने बिजनेस को चलाने के लिए आपको भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक ऑफिस (office) खोलकर एक टेबल (table) और दो तीन कुर्सी लगा देनी है. इसके बाद कुछ जगहों पर अपने व्यापार का प्रचार करने के लिए पोस्टर लगवा सकते हैं. इसके अलावा सोशल मिडिया (social media) पर भी पोस्ट कर सकते हैं.

रियल स्टेट में फायदा 

हर कोई सस्ता और अच्छा घर चाहता है. लेकिन इसके बारे में लोगों को पता नहीं होता कि वह जो घर या फ्लैट लेना चाह रहे हैं, वह कैसा है? इसलिए ज्यादातर जनता रियल स्टेट एजेंट के सुझाए सलाह पर ही फ्लैट, घर या प्लाट लेती है. जिससे रियल स्टेट एजेंट का 5 फीसदी तक का कमीशन बनता है.

यह भी पढ़ें: Small Business Idea: इस पौधे की खेती करके कमाएं लाखों रुपये महीना, जानिए यहां!

यह भी पढ़ें: Smart Business Ideas: मामूली निवेश लगाकर घर बैठे शुरू करें व्यापार, जानिए कैसे?

Url Title
Small Business Idea: Start this business easily and earn lakhs of rupees per month
Short Title
Small Business Idea: आसानी से शुरू करें यह बिजनेस और महीने के कमाएं लाखों रुपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
real estate
Date updated
Date published