डीएनए हिंदी: बिजनेस (Business) करना हर किसी के बस की बात नहीं होती! अक्सर आपने अपने आसपास के लोगों से यह बात कहते हुए सुना होगा. फिर मन में बिजनेस शुरू करने का ख्याल भी आपसे पूंजी, लागत, कारीगर सबके बारे में प्रश्न करने लगता होगा. लेकिन क्या आपको पता है की कुछ व्यवसायों को आप महज 25 से 30 हजार रुपये में खोल सकते हैं.
यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपनी जेब भरने के साथ-साथ दूसरों का पेट भी भर पाएंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्रेकफ़ास्ट स्टाल या दुकान के बारे में.
मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों के पास वक्त नहीं है. जो युवा अपना शहर छोड़कर किसी और शहर में नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए खाना बनाना थोड़ा परेशानी भरा भी होता है. ऐसे में आप शहर या अपने जिले के बाजार में ब्रेकफ़ास्ट यानी की नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं. यह बिजनेस काफी प्रोफिटेबल भी है. इसको शुरू करने में लागत भी कम आती है.
Breakfast Shop बिजनेस कैसे शुरू करें?
ब्रेकफ़ास्ट शॉप लगाना बेहद आसान है. इसको शुरू करने के लिए आपको बाजार के बीच या ऑफिसेस के पास में थोड़ी सी जगह चाहिए. जहां पर आप अपनी दुकान खोल सकें. अब आपको अपनी दुकान के अंदर या बाहर में बैठने के लिए व्यवस्था करनी होगी. इसके बाद 1 या 2 कारीगर कुछ बर्तन और राशन का प्रबंध करना होगा. आप चाहें तो बर्तन रेंट पर भी ले सकते हैं.
इस व्यापार में आपको साफ़ सफाई और टेस्ट का खास ख्याल रखना पड़ेगा. जिससे जो एक बार आपकी दुकान पर नाश्ता करके जाए वह दोबारा लौट कर आपकी दुकान पर आए. साथ ही आसपास में भी आपके नाश्ते का प्रचार करें.
Breakfast Shop शुरू करने में लागत
इस बिजनेस को आप लगभग 25 से 30 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं और आपको मुनाफा भी काफी होगा.
यह भी पढ़ें: Small Business Idea: आसानी से शुरू करें यह बिजनेस और महीने के कमाएं लाखों रुपये
यह भी पढ़ें: Smart Business Ideas: इस बिजनेस से कमाएं महीने के 5 से 10 लाख रूपये, जानिए कैसे?
- Log in to post comments