डीएनए हिंदी: पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मूसेवाला की एक दिन पहले ही सुरक्षा हटाई गई थी. सिर्फ 28 साल के इस पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता के फैंस दुनिया भर में थे. इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके छोटे से करियर में काफी विवाद भी झेले थे. उन पर तालिबान समर्थन से लेकर गन कल्चर को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे थे.
Canada से पढ़ाई, मां सरपंच तो पिता सैनिक
सिद्धू मूसेवाला का संगीत और फिर राजनीति में आने का सफर बहुत रोचक रहा है. मूसेवाला का जन्म 17 जून 1993 को हुआ था. पंजाबी गायक मूसेवाला के सोशल मीडिया पर लाखों फैन फॉलोइंग हैं। मूसेवाला के पिता भोला सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड है. इसके अलावा उनकी मां चरन कौर मूसेवाला गांव की सरपंच हैं. सिद्धू मूसे वाला ने कॉलेज के दिनों में ही संगीत सीखा था. इसके बाद वह पढ़ाई के लिए कनाडा चले गए थे लेकिन फिर संगीत की दुनिया में ही बस गए.
AK-47 लहराने पर दर्ज हुआ था केस
मई 2020 में मूसेवाला के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसमें उन्हें पांच पुलिसकर्मियों के साथ एके-47 और एक निजी पिस्तौल चलाने की ट्रेनिंग लेते देखा गया था. इस मामले के सामने आने के बाद मूसेवाला की मदद करते दिखे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. उन पर आर्म्स एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अंडरग्राउंड हुए थे.
यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले हटाई गई थी सुरक्षा
खालिस्तान समर्थक होने के आरोप
सिद्धू मूसेवाला उस समय विवाद में घिर गए थे, जब उन्होंने अपने एक गीत में सिख इतिहास में सुनहरी अक्षरों में अंकित सत्कार योग्य माई भागो के बारे में टिप्पणी की थी. इस गीत से सिख समुदाय में गुस्सा भड़क गया और श्री अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा मूसेवाला को पेश होने का आदेश जारी हुआ था. मूसे वाला पर कई बार खालिस्तान समर्थक होने का आरोप भी लगा था.
गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप
सिद्धू मूसेवाला पर अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगता था. वह सोशल मीडिया पर भी अक्सर गन के साथ तस्वीरें डालते थे. हथियारों के साथ तस्वीरें डालने की वजह से कांग्रेस ने जब उन्हें टिकट दिया था तब खासी आलोचना हुई थी.
यह भी पढे़ं: Sidhu Moose Wala Murder: मशहूर पंजाबी सिंगर की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव
सोशल मीडिया पर 7 मिलियन फॉलोअर्स
सिद्धू मूसेवाला यूथ आइकॉन थे और सिर्फ पंजाब नहीं बल्कि देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उनके फैंस थे. मूसेवाला के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन फॉलोअर्स थे. 4 दिन पहले उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu Moosewala Profile: 28 साल की उम्र, 7 मिलियन फॉलोअर्स... किंग साइज लाइफ थी