डीएनए हिंदी: Shiba Inu क्रिप्टो निवेशकों के बीच में सबसे लोकप्रिय करेंसी बनाकर उभर रहा है. लगातार इस क्रिप्टो के निवेशकों में इजाफा हो रहा है. cryptocurrency के मार्केट में यह सबसे पॉपुलर टोकन बन गया है. लेकिन अगर इसकी कीमत कि बात की जाये तो इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मीम कॉइन की कीमत में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन इसके investors की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. Shiba Inu के होल्डर्स की संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है और जल्द ही इसमें 11 लाख के निवेशकों की संख्या होने वाली है.

Shiba Inu पर रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: cryptocurrency: निवेश करने की तैयारी में हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर!

Etherscan के डेटा के हिसाब से Shiba Inu cryptocurrency के निवेशकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जबकि इसकी कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हाल ही में यानी कि 20 दिसंबर को इस मीमकॉइन के कीमत में 7.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस digital कॉइन की कीमत में आखिरी बार बड़ा उछाल नवम्बर महीने के अंत में देखने को मिला था . इसमें बढ़ते होल्डर्स की संख्या भी इसकी कीमत में इजाफा नहीं ला पा रही है. वहीं दिसंबर महीने में भी इसमें सिर्फ तीन बार ही तेजी दर्ज की गई है.

Shiba Inu में क्यों हो रही गिरावट?

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: पूर्व RBI गवर्नर का बयान, क्रिप्टो मौद्रिक नीति को करेगा बाधित

एक रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि जिस किसी भी एसेट में निवेशकों को रिस्क नजर आ रहा है, वह उससे दूर जा रहे हैं. मौजूद समय में Shiba Inu अपने सपोर्ट लेवल $0.000032 के नीचे आ गया और यह $0.00002350 से $0.000032 की रेंज में बना हुआ है.

अब देखना यह है कि क्या Shiba अपने नीचले स्तर से भी नीचे जाता है या इससे ऊपर जाकर बढ़त हासिल करता है.

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency पर ऐलान: Whatsapp से कर सकेंगे खरीदारी, ये है तैयारी
यह भी पढ़ें: Crypto Currency: संभलकर करें निवेश, नही तो जाना पड़ सकता है जेल

Url Title
Shiba Inu: This cryptocoin is on the top, yet the boom is not coming!
Short Title
Shiba Inu: टॉप पर है यह क्रिप्टोकॉइन, फिर भी नही आ रही तेजी!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shiba inu
Date updated
Date published