डीएनए हिंदी: वर्ष 2021 निवेशकों के लिए काफी मुनाफा भुनाने वाला साल रहा. इस साल जिन निवेशकों ने इक्विटी फंड्स (equity funds) में निवेश कर रखा था उन्हें अच्छा खासा फायदा हुआ है. कोरोना (Corona) महामारी के बाद काफी सारे इक्विटी मार्केट के तमाम सेक्टर सुर्खियां बन गए. जिसकी वजह से लॉन्ग पोजीशन लेने के लिए फंड मैनेजरों के लिए यह काफी आकर्षक हो गए. यहां हम कुछ ऐसे इक्विटीज (equities) के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आप भी निवेश कर सकते हैं. यह इक्विटीज म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) के लिहाज से काफी बेहतर साबित हुए हैं.
आईटी सॉफ्टवेयर (IT-Software)
कोरोना (Corona) महामारी के बाद ज्यादातर बिजनेस डिजिटाइज्ड हो गए. जिसकी वजह से कंपनियां टेक्नोलॉजी (technology) पर और निवेश कर रही हैं. जिसका फायदा आईटी कंपनियों को मिल रहा है. ऐसे में कई स्कीमों में आईटी और सॉफ्टवेयर वाली कंपनियों के शेयर शामिल होते नजर आए हैं. इनमें से आदित्य बिरला एसएल ईएसजी (Aditya Birla SL ESG), इन्वेस्को इंडिया ईएसजी इक्विटी (Invesco India ESG Equity), एक्सिस वैल्यू (Axis Value), एचडीएफसी डिविडेंड यील्ड (HDFC Dividend Yield) और आईआईएफएल क्वांट (IIFL Quant) ने इस एक साल में अपनी स्कीम्स में इन सेक्टर्स के शेयर्स को जोड़ा है.
पीएसयू बैंक (PSU Bank)
2021 में पीएसयू बैंक इंडेक्स (PSU Bank index) ने निफ्टी 50 (Nifty 50) से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस समय में तमाम सरकारी बैंकों ने मुनाफा भुनाया . CNBCTV18 की रिपोर्ट के मुताबिक पीएसयू बैंक (PSU banks) के वित्त वर्ष 2022 के तिमाही नतीजे पिछली 24 तिमाहियों में सबसे अच्छे रहे हैं. क्वांट क्वांटामेंटल (Quant Quantamental), क्वांट इन्फ्रास्ट्रक्चर (Quant Infrastructure), आईटीआई वैल्यू (ITI Value), आदित्य बिरला एसएल प्योर वैल्यू (Aditya Birla SL Pure Value) और इंडियाबुल्स टैक्स सेविंग्स (Indiabulls Tax Savings) ने इस सेक्टर में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है.
- Log in to post comments