डीएनए हिंदी: मां को खास महसूस कराने के लिए एक खास दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार यह सेलिब्रेशन 8 मई को होना है. इस बीच मदर्स डे से जुड़ी कई कहानियां भी सामने आती रहती हैं. इन्हीं में से एक कहानी है जो हर बार चर्चा में आती है फिर भी एक पहेली की तरही ही है. ये कहानी है इस दुनिया की सबसे कम उम्र की मां की. एक ऐसी लड़की की, जो सिर्फ 5 साल की उम्र में ही एक बच्चे की मां बन गई थी.
सबसे कम उम्र की मां
इस लड़की का नाम था लीना मदीना. 27 सितम्बर 1933 को पेरू के तिक्रापो में लीना का जन्म हुआ था. लीना पांच ही साल की थी जब उसके पेट का आकार अचानक बढ़ने लगा. लीना के माता-पिता को लगा कि पेट ट्यूमर की वजह से बढ़ रहा है, लेकिन जब जांच हुई तो पता चला कि लीना के पेट में एक बच्चा पल रहा था.
ये भी पढ़ें- Mother's Day: मम्मी बनने के बाद यहां मिलती हैं सबसे ज्यादा छुट्टियां, इस पड़ोसी देश का हाल है बुरा
डॉक्टर भी हुए हैरान
डॉक्टरों को भी इस पर काफी हैरानी हुई. इतनी कम उम्र में मां बनना लीना की जान के लिए भी खतरनाक था. उसे अस्पताल में ही काफी समय तक भर्ती रखा गया. आखिर 14 मई, 1939 को सिजेरियन के जरिए लीना ने एक बेटे को जन्म दिया.उस समय यह खबर दुनिया भर के मीडिया में आग की तरह फैल गई थी. इस पर किसी का भी यकीन करना मुश्किल था.
ये भी पढ़ें- मां की मौत के बाद इस बेटी ने की थी Mother's day की शुरुआत, 117 साल पुरानी है कहानी
ये होती है बीमारी
जन्म के समय बच्चे का वजन 2.7 किलो था. बताया जाता है कि इस बच्चे की परवरिश लीना के भाई के रूप में की गई. मगर जो सवाल लीना के मां बनने से उठे थे उनके जवाब तलाशे जाते रहे. इसी दौरान एक तथ्य यह भी सामने आया कि लीना को प्रीकोशियस प्यूबर्टी (Precocious Puberty) नामक समस्या थी. इस समस्या में यौन अंग कम उम्र में ही विकसित हो जाते हैं. लीना को भी 3 साल की उम्र से ही पीरियड आना शुरू हो गए थे.
Mother's Day 2022: मोदी-योगी से केजरीवाल तक... इन 8 नेताओं की मां के बारे में कितना जानते हैं आप?
आज भी है पहेली
फिर भी सवाल यह उठता रहा कि लीना गर्भवती कैसे हुई. इस पर जवाब में कई बार एक पारंपरिक त्योहार का भी जिक्र है. जिस गांव में लीना रहती थीं, वहां हर साल मनाए जाने वाले इस त्योहार के दौरान युवक-युवतियां यौन संबंध बनाते थे. हालांकि इस पर भी कुछ पुख्ता तौर पर सामने नहीं आ पाया और 5 साल की उम्र में मां बनने वाली लीना की कहानी आज तक एक रहस्य के तौर पर ही याद की जा रही है.
Mother's Day 2022: ऐसे 5 तरीके जिनसे मम्मी हो जाएंगी खुश, करनी होगी बस थोड़ी सी तैयारी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Youngest Mother In The World: 5 साल की उम्र में ही मां बन गई थी ये बच्ची, आज तक नहीं सुलझी प्रेग्नेंसी की पहेली