डीएनए हिंदी: साल 2020 में कोरोना महामारी के आने के बाद देशभर में मंदी आ गई. इस मंदी का असर 2021 में भी देखने को मिला. लोगों की नौकरियां जाने लगीं. लोग आर्थिक तौर पर कमजोर होने लगे. वहीं इसका असर शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला. ऐसे में निवेशकों ने मौके का फायदा उठाते हुए निवेश करना शुरू किया. परिणामस्वरूप 2021 में उन्हें अच्छा फायदा मिला. बीएसई सेंसेक्स (BSE sensex) ने इस साल पहली बार 50 हजार का आंकड़ा तोड़कर इतिहास रच दिया. इधर 2021 में सारे आईपीओ (IPO) भी आये. जिनमें नाइका (Naykaa और पारस (Paras) ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. आइये यहां हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप खूब पैसा बना सकते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency)

वैश्विक तौर पर क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का मार्केट काफी बड़ा हो गया है. लेकिन अगर इसमें सिर्फ भारत की बात की जाये तो पिछले 12 महीनों में इसमें भारतीय निवेशकों ने खूब निवेश किया है. भारत में यह 641% की दर से बढ़ा है. 1 करोड़ डॉलर के क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का ट्रान्सफर 42% भारत से हुआ है. जो कि किसी भी अन्य देशों की तुलना में कहीं ज्यादा है. इनमें बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum), डॉगकॉइन (Dogecoin) और कार्डानो (Cardano) ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है.

स्टॉक मार्केट (Stock Market)

2021 में जिस तरह निवेशकों को स्टॉक मार्केट (Stock Market) से मुनाफा हुआ है. उसी तरह निवेशकों को 2022 से भी उम्मीद है. बहुत सारे एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में जितना करेक्शन होना था हो गया. अभी निवेश के मुद्दे से मार्केट काफी अच्छा है. 2022 में कुछ शेयर बहुत अच्छा कर सकते हैं. इनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank), गेल (Gail), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टीसीएस (TCS) और ओएनजीसी (ONGC) हैं.

रीयल एस्टेट (Real Estate)

रीयल एस्टेट (Real Estate) निवेशकों का लॉन्ग निवेश किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट है. यह एक ऐसा सदाबहार निवेश है जहां 1 साल के अंदर ही पैसा डबल हो जाता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में रीयल एस्टेट (Real Estate) में तेजी देखी जा सकती है. इसलिए आप इसमें भी निवेश कर सकते हैं.

Url Title
Money Making Tips: If you want to earn money then follow these methods!
Short Title
Money Making Tips: पैसे कमाने हो तो अपनाएं ये तरीके!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund Investment
Date updated
Date published