डीएनए हिंदी : माना जाता है कि बॉलीवुड  और अंडरवर्ल्ड अगर एक-दूसरे से बहुत दूर नहीं तो आस-पास कहीं ज़रूर बसर करते हैं. कई क़िस्से ऐसे हैं जिसमें बॉलीवुड और अंडर वर्ल्ड  की सांठ-गांठ नज़र आती है, वहीं कई जगह बॉलीवुड ने अंडरवर्ल्ड को भरपूर आंखें भी दिखाई हैं. आइये जानते हैं उन किस्सों के बारे में जब बॉलीवुड ने अंडरवर्ल्ड के मंसूबों पर पानी फेरा-

प्रीटी ज़िंटा को मिली थी धमकी -  जब 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' फिल्म बन रही थी, उस फिल्म से जुड़े कई कलाकारों के पास अंडरवर्ल्ड से धमकी के कॉल आए थे. उसमें प्रीटी ज़िंटा(Preity Zinta) भी शामिल थीं. कई कलाकारों ने इस मामले में चुप्पी साध ली थी मगर प्रीटी ज़िंटा(Preity Zinta) ने हौसला दिखाया और परेशान करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दायर किया. इस एफआईआर के बाद फिल्म के निर्माता भरत शाह को दोषी भी ठहराया गया. हालांकि बाद में प्रीटी ज़िंटा ने यह भी कहा कि अगर उन्हें मालूम होता कि सबलोग यूं चुप  हो जाएंगे तो वह भी मुंह नहीं खोलतीं.

बॉलीवुड सेलेब्रिटी को चमकाने के पीछे है इन लोगों का हाथ, जानिए कौन हैं टॉप Celebrity Stylists

राकेश रोशन पर जानलेवा हमले की कोशिश - निर्माता-निर्देशक और पूर्व अभिनेता रहे राकेश रोशन(Rakesh Roshan) ने 2001 में कहो न प्यार है के विदेश में प्रसारण के अधिकार एक आपराधिक संगठन को बेचने से मना  कर दिया था. अंडरवर्ल्ड इससे चिढ़ गया था. दुबई में रह रहे एक भारतीय अंडरवर्ल्ड माफ़िया ने राकेश रोशन पर हमले करवाने का ज़िम्मा लिया.

गुलशन कुमार का फिरौती देने से मना करना - अगस्त 1997 में दाऊद इब्राहिम के साथी रहे अबु सालेम ने गुलशन कुमार से जबरन वसूली  की मांग की. गुलशन कुमार(Gulshan Kumar) ने रक़म देने से मना कर दिया. इसकी क़ीमत टी सीरीज के मालिक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

Url Title
moments when Bollywood defied Underworld
Short Title
वे गिने-चुने लम्हे जब बॉलीवुड ने Underworld को आंखें दिखाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bollywood
Date updated
Date published