डीएनए हिंदी: यूक्रेन की तरफ से जानकारी दी गई कि रूस ने उनके Zaporizhzhya Nuclear Power Plant पर हमला किया. इस हमले की वजह से रिएक्टर प्लांट के एक हिस्से में आग लग गई थी जिसे बुझा दिया गया है. लेकिन पूरी दुनिया में इस खबर से एक चिंता की लहर दौड़ गई. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तो वीडियो संदेश जारी कर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर न्यूक्लियर प्लांट में धमाका हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा. IAEA भी इस घटना पर चिंता जता रहा है. दोनों देशों से शांति की अपील कर रहा है.
Zaporizhzhia Nuclear Power Plant Nuclear Power Plant की खास बातें
Zaporizhzhia Nuclear Power Plant यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है. ये पावर प्लांट 1984 से 1995 के बीच बना. इस पावर प्लांट में 6 रिएक्टर हैं. हर रिएक्टर 950 मेगवॉट बिजली का उत्पादन करता है. यूक्रेन की एक चौथाई बिजली की जरूरत यही पावर प्लांट पूरी करता है. इस न्यूक्लियर पावर प्लांट में PWR यानि pressurised water reactor हैं, जिन्हे काफी सुरक्षित माना जाता है. इस तरह के रिएक्टर्स में दो सर्किट होते हैं. एक सर्किट में रिएक्टर को कूल रखने के लिए पानी होता है. दूसरे सर्किट में अलग पानी होता है जो टरबाइन को पावर सप्लाई करता है. इस तरह के रिएक्टर्स में बैकअप इमरजेंसी कूलिंग सिस्टम भी होता है.
ये भी पढ़ें- Ukraine Russia War: ज़ेपोरज़िया न्यूक्लियर प्लांट पर भीषण बमबारी, बाइडेन ने रूस से लगाई मदद की गुहार!
अगर धमाका हुआ तो क्या होगा असर?
परमाणु हमले या परमाणु एक्सिडेंट का नाम सुनते ही पूरी दुनिया के नेताओं और लोगों में एक डर समा जाता है. साल 1986 में Chernobyl में अब तक का सबसे बड़ा हादसा हुआ था. जानकारी के मुताबिक 3 लाख से ज्यादा लोगों को उस समय निकाला किया गया था. हजारों लोगों को रेडिएशन की वजह से रेडिएशन जैसा कैंसर हुआ, बच्चों को थायरॉयड कैंसर हुआ. इसी तरह साल 2011 में Fukushima में भूकंप और सूनामी की वजह से न्यूक्लियर एक्सीडेंट हुआ. इसकी वजह से 1 लाख से ज्यादा लोगों को निकाला किया गया था.
इसी तरह अगर यूरोप के इस सबसे बड़े परमाणु पावर प्लांट को कोई नुकसान पहुंचता है तो सैकड़ों किलोमीटर तक की जमीन बंजर हो सकती है. पावर प्लांट से निकले रेडिएशन की वजह से लोगों को गंभीर बीमारियां होंगी. जमीन और स्वास्थ्य पर पड़ने वाला ये असर काफी लंबे समय तक रहेगा.
रिपोर्ट- पुष्पेंद्र कुमार
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: सुमी में बम धमाकों के बीच फंसे Indian Students, आवाज में सुनाई दे रही है दहशत
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
क्या हैं यूक्रेन के Zaporizhzhia Nuclear Power Plant की खास बातें ? प्लांट को हुआ नुकसान तो क्या होगा ?